हाल ही में टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में एक सीन दिखाया गया जिसमें छोटे पर्दे की एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी उर्फ 'इशिता भल्ला' पर एक मगरमच्छ हमला करता है. दिव्यांका ने इंटरनेट पर कैमरे के पीछे की तस्वीरें शेयर की हैं जिनसे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सीन कैसे शूट किया गया होगा.
इस शॉट को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी बातें हुईं और दर्शकों ने कॉमेंट करते हुए कहा कि यह सीन फिल्म 'खून भरी मांग' के रेखा के सीन से प्रेरित लग रहा था. लेकिन असल में ऐसा कुछ भी नहीं था.
सीरियल में जब इशिता और शगुन (अनीता हसनंदनी) अशोक से बचने के लिए एक मराठी कार्यक्रम में शामिल होकर 'पिंगा' सॉन्ग पर डांस कर रहे होते हैं तो एक वॉटर बॉडी का सीन भी फिल्माया गया. वहीं अशोक और उसके गुंडों से बचने के लिए शगुन पानी के अंदर छुपने का फैसला लेती है. जब इशिता वहां पहुंचती है तो पानी में एक मगरमच्छ को देखकर घबरा जाती है.
शगुन जब पानी से बाहर नहीं निकल पाती है तो उसे बचाने के लिए इशिता पानी में जाने का फैसला करती है. लेकिन शगुन को बाहर निकालते निकालते इशिता खुद फिसलकर अंदर गिर जाती है और मगरमच्छ उसे पानी में अंदर खींच लेता है. शगुन लोगों को इशिता कि मदद के लिए पुकारती है, लेकिन बाहर निकाले जाने तक इशिता गंभीर रूप से घायल हो जाती है.