नॉमिनेशन के बाद वाला दिन हमेशा इमोशनल रहता है. जैसे ही दिन की शुरुआत होती है, तो घर में सुगबुगाहट शुरू हो जाती है. बिग बॉस आज घरवालों को करने के लिए नया टास्क देते हैं. ब्रेकफास्ट के बाद बिग बॉस घर के सभी सदस्यों को लिविंग रूम में जमा होने के लिए कहता हैं और लग्जरी टास्क की घोषणा करते हैं.
यह खेल सुपरहीरोज बनाम सुपरविलेन्स का है. करिश्मा और प्रीतम को लीडर बनाया जाता है. लेकिन उन्हें कोई टीम नहीं दी जाती है. दोनों लीडरों से कहा जाता है कि वे बाकी लोगों का भरोसा जीतें और उनसे उनकी टीम में शामिल होने के लिए कहें. थोड़ी ही देर में घर के सदस्य लाल टी-शर्ट में सुपरहीरो और काली में सुपरविलेन नजर आने लगते हैं. घर का कोई काम करने से बचने के लिए घर के अधिकतर सदस्य सुपरविलेन बनने की राह चुनते हैं.
टास्क उस समय मजेदार हो जाता है, जब सुपरविलेन्स सुपरहीरोज को तंग करने लगते हैं, और घर में चारों ओर हंगामा मचा डालते हैं. सभी लोग अपनी टीम को मजबूत करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. बस हंगामा शुरू हो जाता है और सब आमने-सामने आ जाते हैं. पूरे दिन दोस्ती के नए-नए चेहरे सामने आते रहते हैं और घर के सदस्य भी पाले बदलते रहते हैं.