scorecardresearch
 

ये एक्ट्रेस डेंगू से अस्पताल में भर्ती, तेजी से घट रहे प्लेटलेट्स

'जीजा जी छत पर हैं' की एक्ट्रेस हिबा नवाब को डेंगू हो गया है और वो मुंबई के अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें 4 दिन पहले फीवर हुआ था, जिसके बाद वो अस्पताल में भर्ती हुईं.

Advertisement
X
हिबा नवाब
हिबा नवाब

Advertisement

'जीजा जी छत पर हैं' की एक्ट्रेस हिबा नवाब को डेंगू हो गया है और वो मुंबई के अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें 4 दिन पहले फीवर हुआ था, जिसके बाद वो अस्पताल में भर्ती हुईं.

Tellychakkar से बात करते हुए उनकी मम्मी रुषा ने कहा- 'चार दिनों से वो अस्पताल में भर्ती है. मुझे बहुत चिंता हो रही है क्योंकि उसे बहुत तेज बुखार है और उसके प्लेटलेट्स बहुत तेजी से घट रहे हैं. मैं प्रार्थना कर रही हूं कि वो जल्दी ठीक हो जाए.'

शिल्पा शिंदे का शादी का इरादा नहीं, कहा- सिंगल ही अच्छी

हिबा इस शो से पहले 'तेरे शहर में', 'मेरी सासू मां', 'लो हो गई पूजा इस घर की' सीरियल में काम कर चुकी हैं. 5 दिन पहले उन्होंने अपनी फिटनेस वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें वो नया वर्कआउट ट्राई करते हुए बहुत एक्साइटेड नजर आ रही थीं.

Advertisement

#corestrength #tireflipworkout #gymlife #beginner #gettingthere P.S This was my Bahubali moment 👻🙈💃💪🏻 @rushabhsheth95

A post shared by Hiba Nawab (@hibanawab) on

Advertisement
Advertisement