scorecardresearch
 

डॉटर्स डे पर हिना खान ने पिता को डेडिकेट किया अपना अवॉर्ड, लिखा इमोशनल नोट

हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस संग इंटरैक्ट करना पसंद करती हैं. पिछला कुछ समय हिना के लिए मुश्किल भरा रहा है. कुछ समय पहले ही उनके पिता का निधन हो गया. एक्ट्रेस को इस बात का बहुत दुख पहुंचा है और वे उनकी कमी को महसूस करती हैं. हाल ही में जब हिना खान को एक अवॉर्ड मिला तो उसे उन्होंने अपने पिता को डेडिकेट कर दिया.

Advertisement
X
हिना खान
हिना खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हिना खान ने डॉटर्स डे पर पिता को दिया ट्रिब्यूट
  • पिता को समर्पित किया हिना ने अपना अवॉर्ड

बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है. एक्ट्रेस ने अपने टैलेंट के दमcपर सभी को इंप्रेस किया है. वे आज टीवी की दुनिया का बड़ा नाम मानी जाती हैं. हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस संग इंटरैक्ट करना पसंद करती हैं. पिछला कुछ समय हिना के लिए मुश्किल भरा रहा है. कुछ समय पहले ही उनके पिता का निधन हो गया. एक्ट्रेस को इस बात का बहुत दुख पहुंचा है और वे उनकी कमी को महसूस करती हैं. हाल ही में जब हिना खान को एक अवॉर्ड मिला तो उसे उन्होंने अपने पिता को डेडिकेट किया.

Advertisement

अवॉर्ड किया पिता को डेडिकेट

हिना खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वे हाथ में अवॉर्ड पकड़े नजर आ रही हैं. अवॉर्ड के ठीक पीछे उनके पिता की तस्वीर नजर आ रही है. हिना ने अपना ये अवॉर्ड अपने पिता को डेडिकेट किया है. उन्हें आइकॉनिक एक्ट्रेस इन वेब फिल्म का अवॉर्ड मिला था जिसको हिना ने अपने पिता को डेडिकेट किया. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में इमोशनल नोट भी लिखा और पिता को लेकर अपनी फीलिंग्स शेयर कीं. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by HK (@realhinakhan)

पिता के नाम हिना का इमोशनल नोट

एक्ट्रेस ने लिखा- डैड, आप जहां कहीं भी होंगे मुझे उम्मीद है कि आपको ये पता होगा. वो आप ही थे जिनकी वजह से मैं यहां तक पहुंच पाई. आज मैं प्रोफेशनल और पर्सनल तौर पर जो कुछ भी हूं सब आपकी वजह से ही हूं. ये पहला अवॉर्ड होगा जिसे आप फिजिकली नहीं पकड़ पाएंगे. मगर मुझे पता है कि आप कुछ भी कर सकते हैं. ये अवॉर्ड और मेरा सबकुछ आपका ही है. इस गिफ्ट के लिए आपका शुक्रिया डैड. #HappyDaughtersDay

Advertisement

येलो मोनोकनी में परिणीति चोपड़ा का छाया सिजलिंग Video, यूं स्विम करती आईं नजर

इसी साल हुआ हिना के पिता का निधन

डॉटर्स डे के मौके पर हिना खान अपने पिता को इससे बड़ा सरप्राइज भला क्या दे सकती थीं. बता दें कि कोरोना काल में हिना खान जब एक शूट के सिलसिले से बाहर थीं तो उन्हें अचनाक अपने पिता के निधन की खबर मिली. वे इस बात से बहुत टूट गई थीं. हिना खान के पिता हमेशा उनके करीब रहे हैं और हिना हमेशा ही उनके साथ की अपनी शानदार बॉन्डिंग सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

 

Advertisement
Advertisement