हिना खान को उनके हाल ही में रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो 'पत्थर वर्गी' के बाद फैंस द्वारा काफी सराहा गया. एक्ट्रेस ने हाल ही में 'बारिश बन जाना' नाम के अपने नए सॉन्ग की घोषणा की है, जो 3 जून को रिलीज के लिए तैयार है. फैंस उनके अगले ट्रैक के लिए सुपर एक्साइटेड हैं क्योंकि स्टार्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर म्यूजिक वीडियो की पहली झलक साझा की है. हिना के साथ इस सॉन्ग में शाहिर शेख नजर आएंगे. आपको बता दें इस म्यूजिक ट्रैक की शूटिंग पिछले महीने कश्मीर वैली में शूट हुई थी.
हिना ने शेयर किया BTS वीडियो
हिना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक BTS वीडियो शेयर किया है. इस मजेदार क्लिप में, हम एक्टर को अपने सिर के चारों ओर लपेटे हुए तौलिये से कांपते हुए देख सकते हैं. अभिनेत्री ने यह साझा किया कि इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान लोकेशन पर तापमान कितना ठंडा था. इसी के साथ यह भी बताया कि बारिश में उन्हें कितना टार्चर किया गया. अभिनेत्री ने समझाया कि कठनाइयों के बावजूद, अंत में यह बिलकुल सही था क्योंकि यह वीडियो काफी रिलैक्सिंग है.
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
हिना ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "आइस कोल्ड बारिश और माइनस टेम्परेचर में इस तरह से हमें टार्चर किया गया था और इस महिला ने कितनी खूबसूरती से इसे ‘बारिश बन जाना' नाम दे दिया. यह देखने में काफी रिलैक्सिंग और रोमांटिक लगता है, लेकिन इसके पीछे कड़ी मेहनत है."
आपको बता दें हिना खान और शाहीर शेख के म्यूजिक वीडियो बारिश बन जाना का फर्स्ट लुक 29 मई को रिलीज कर दिया गया है. इस पोस्टर में दोनों एक दूसरे को गले लगाए नजर आ रहे थे. कपल की शानदार बॉन्डिंग ने फैंस की उत्सुकता को बढ़ा दी है. फैंस, कपल का वीडियो देखने के लिए बेकरार हो रहे हैं. वैसे इसके रिलीज में अब ज्यादा दिन भी नहीं रह गए हैं.