scorecardresearch
 

'मोस्ट डिजायरेबल वूमेन टीवी 2019' की टॉप-10 लिस्ट जारी, पहले नंबर पर हैं ये

इस लिस्ट में ह‍िना खान और जेनिफर विंगेट के अलावा निया शर्मा, एरिका फर्नांड‍िस, कर‍िश्मा तन्ना, दिव्या अग्रवाल, श‍िवांगी जोशी, सुरभ‍ि ज्योति का नाम शाम‍िल है. ये सेलेब्स टॉप-10 में शामिल हैं.

Advertisement
X
हिना खान-जेनिफर विंगेट
हिना खान-जेनिफर विंगेट

हाल ही में 20 मोस्ट डिजायरेबल मेन ऑन टीवी 2019 की अनाउंसमेंट हुई थी जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला को पहला स्थान मिला था. वहीं दिशा पटानी ने बॉलीवुड एक्ट्रेसेज में यह उपलब्ध‍ि हास‍िल की थी. अब मोस्ट डिजायरेबल वूमेन ऑन टेलीविजन 2019 का भी ऐलान कर दिया गया है, जिसमें हिना खान ने सभी को पछाड़ते हुए दूसरी बार यह उपलब्ध‍ि हास‍िल की है. 

Advertisement

इस लिस्ट में हिना खान का नाम टॉप पर है. हाल के उनके टेलीविजन प्रोजेक्ट्स को देखें तो पहले नंबर पर हिना का आना जायज भी है. नागिन 4 में हिना खान के आने के बाद से शो की टीआरपी आसमान छूने लगी थी. इससे पहले कसौटी जिंदगी के 2 में भी हिना की एंट्री से शो और भी पॉपुलर हो गया था. वहीं फिल्मों में भी हिना ने अच्छा परफॉर्म किया था. 

ऐसे में इंड‍ियाज मोस्ट डिजारेबल वूमेन ऑन टेलीविजन 2019 में हिना खान का पहले पोजिशन पर आना फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. यह दूसरी बार है जब हिना ने इस लिस्ट में अपनी जगह बरबरार रखी है. हिना ने इंस्टाग्राम पर इसपर पोस्ट भी किया है. 

Advertisement

वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जेनिफर विंगेट हैं. उनके बाद निया शर्मा, एरिका फर्नांड‍िस, कर‍िश्मा तन्ना, दिव्या अग्रवाल, श‍िवांगी जोशी, सुरभ‍ि ज्योति हैं. ये सेलेब्स टॉप-10 में शामिल हैं. हिमांशी खुराना को नंबर-11, जैस्मिन भसीन को नंबर-12 और शहनाज गिल को तेरहवां पोजिशन मिला है. किस्टल डिसूजा, रिद्ध‍िमा पंड‍ित, श्रद्धा आर्या, टीना दत्त, श्रेणु पारिख का नाम भी इसमें शामिल हैं. 

 

Advertisement
Advertisement