बिग बॉस में इस हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क मजेदार बन पड़ा है. जहां सभी कंटेस्टेंट के घरवाले सरप्राइज विजिट कर रहे हैं. घर की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट हिना खान को यह टास्क काफी स्पेशल मोमेंट दे गया. क्योंकि घर में उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल ने एंट्री जो की है.
घर में स्टेच्यू टास्क के दौरान हिना के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल आते हैं. उन्हें देखकर हिना काफी इमोशनल हो जाती हैं और रोना शुरू कर देती हैं. वह कहती हैं, मैंने आपको काफी मिस किया है. जिसपर रॉकी ने कहा कि मैंने तो अपना दिल आपको हारा है. आई लव यू.
क्वीन अर्शी के सेवक बने हितेन-विकास, दिया लोशन लगाने का आदेश
इसके बाद बेडरूम में जाकर रॉकी हिना के साथ बात करते हैं. वह हिना के लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए उन्हें रिंग पहनाते हैं. जिसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि हिना खान ने रॉकी के साथ नेशनल टीवी पर सगाई कर ली है.
.@eyehinakhan breaks down on meeting @JJROCKXX. Tune in to watch their emotional encounter! #BB11 pic.twitter.com/PYkveMddJq
— COLORS (@ColorsTV) December 7, 2017
जब रॉकी घर से बाहर जाने लगते हैं तो हिना काफी रोती हैं और कहती हैं कि वो उन्हें भी साथ लेकर जाए. बता दें, रॉकी और हिना लंबे समय से एक-दूसरे के साथ रिलेशन में हैं. उन्होंने कभी अपने रिश्ते को खुलकर कबूला नहीं है. हमेशा ही वह एक-दूसरे को अपना दोस्त बताते रहे हैं. लेकिन अब नेशनल टीवी पर दोनों ने एक-दूसरे के प्रति अपनी फीलिंग्स का इजहार कर दिया है.
Bigg Boss: बंदगी ने बताया घर में कौन सबसे चालाक और कौन है शो जीतने वाला
घर में जहां हिना हर किसी के निशाने पर बनी हुई हैं. वहीं बाहर भी उनकी खूब आलोचना हो रही है. जिसमें कई टीवी सेलेब्स भी मौजूद हैं. लेकिन हिना के सपोर्ट में उनके बॉयफ्रेंड रॉकी हमेशा से खड़े रहे हैं. उन्होंने आलोचकों की एक-एक बात का जवाब दिया है.
वर्जिनिटी पर लव त्यागी का खुलासा
अब बात करते हैं बिग बॉस के एक अनसीन वीडियो में लव त्यागी द्वारा किए गए उनके निजी जिंदगी के खुलासे की. जिसे सुनने के बाद प्रियांक और हिना खान की हंसी नहीं थमी. दरअसल, हिना और प्रियांक लव त्यागी से पूछते हैं कि क्या उनकी लाइफ में कोई स्पेशल गर्ल है. साथ ही प्रियांक लव से पूछते हैं कि क्या तुम वर्जिन हो. इस पर लव हां में जवाब देते हैं.
Bigg Boss के घर में पुरानी गर्लफ्रेंड से मिले प्रियांक शर्मा, रो पड़े
इसके बाद हिना और प्रियांक जोर जोर से हंसने लगते हैं. लव कहते हैं कि मैंने 2-3 बार अपनी वर्जिनिटी लूज करने की कोशिश की थी लेकिन नहीं हो पाया. लव की वर्जिनिटी के बारे में सुनकर हिना और प्रियांक की हंसी थमने का नाम ही नहीं लेती.