कान्स फिल्म फेस्टिवल में जलवा बिखेरने के बाद गॉर्जियस हिना खान इन दिनों अबू धाबी में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस अपने वेकेशन से लगातार अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करके फैंस को ट्रीट दे रही हैं. अब एक्ट्रेस के लेटेस्ट एडवेंचरस वीडियो पर हर किसी का दिल आ गया है. क्या आप जानना चाहेंगे कि वीडियो में ऐसा क्या है?
देखें कैसे हवा में उड़ने लगीं हिना
हिना खान ने अबू धाबी में इनडोर स्काईडाइविंग के मजे लिए हैं. जी हां, हिना ने इनडोर स्काईडाइविंग करते हुए अपना ए़डवेंचरस वीडियो फैंस संग शेयर किया है. यकीन मानिए वीडियो देखकर आपका भी स्काईडाइविंग करने का मन करने लगेगा.
Nikki Tamboli ने थाई हाई स्लिट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया फिगर, सिजलिंग लुक पर फिदा हुए फैंस
हिना के वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस फुल सेफ्टी गियर के साथ स्काईडाइविंग करती हैं. कांच की टनल में स्काईडाइविंग के दौरान एक ट्रेनर भी हिना की सेफ्टी के लिए उनके साथ देखा जा सकता है.
हिना खान ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में बताया है कि अबू धाबी में मौजूद स्काईडाइविंग टनल CLYMB दुनिया की सबसे बड़ी इनडोर स्काईडाइविंग टनल है. हिना ने इसे लाइफटाइम एक्सपीरियंस बताया है.
कितने में ले सकते हैं इनडोर स्काईडाइविंग के मजे?
इनडोर स्काईडाइविंग का मजा बड़े लोगों के साथ 3 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे भी ले सकते हैं. पहली बार इनडोर स्काईडाइविंग करने वालों के लिए एक इंसान का टिकट करीब 4,992 रुपये का होता है. इसमें 2 फ्लाइट्स होती हैं. इसके अलावा 14 साल से बड़े बच्चों, फैमिलीज और प्रो फ्लायर्स के लिए भी पैकेजेस होते हैं.