scorecardresearch
 

Hina Khan की फैमिली को हुआ कोरोना, लगातार मास्क पहनने से एक्ट्रेस का बिगड़ा चेहरा, पड़े लाल निशान

फैमिली मेंबर्स के कोरोना पॉजिटिव होने पर हिना खान घर में पूरे टाइम मास्क पहन रही हैं. लगातार मास्क पहनने की वजह से हिना खान के चेहरे पर लाल निशान पड़ गए हैं, जो उनकी तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
हिना खान
हिना खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना की चपेट में हिना खान की फैमिली
  • मास्क पहनने से हिना के चेहरे पर पड़े लाल निशान
  • एक्ट्रेस ने शेयर किया नोट

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और फैशन डीवा हिना खान इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच उनकी पूरी फैमिली कोरोना की चपेट में आ गई है. हिना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी फैमिली के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है. इसी के साथ उन्होंने अपनी कुछ सेल्फी भी शेयर की हैं, जिसे देखकर उनके कई फैंस शॉक्ड हो रहे हैं. 

Advertisement

कोरोना पॉजिटिव हुई हिना की फैमिली

दरअसल, फैमिली मेंबर्स के कोरोना पॉजिटिव होने पर हिना खान घर में पूरे टाइम मास्क पहन रही हैं. लगातार मास्क पहनने की वजह से हिना खान के चेहरे पर लाल निशान पड़ गए हैं, जो उनकी तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहे हैं. हिना के चेहरे पर पड़े लाल निशान देखकर उनके फैंस काफी शॉक्ड नजर आ रहे हैं. हालांकि, हिना इस मुश्किल समय का डटकर सामना कर रही हैं और अपनी फैमिली का भी ध्यान रख रही हैं.

हिना ने अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए एक इंस्पायरिंग नोट भी फैंस संग शेयर किया है. हिना ने अपने नोट में लिखा- मुश्किल सच्चाई: इन दिनों जिंदगी और इंस्टा दोनों ही लवली विजुअल्स के साथ अच्छी तस्वीरों के बारे में है. लेकिन जब यह 2020x2 (2022) है, तो मुझे लगता है कि सच्चाई 2020 से दो गुना ज्यादा मुश्किल है. जब घर में हर कोई कोराना पॉजिटिव है और सिर्फ आप नेगेटिव हैं. ऐसे में आपको मास्क और सैनिटाइजर का 24x7 इस्तेमाल करना होता है और पूरी फैमिली का ध्यान भी रखना होता है. 

Advertisement


 Kamya Punjabi को हुआ कोरोना, तेज बुखार-बदन दर्द जैसे लक्षण, बोलीं- ये भी गुजर जाएगा 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by HK (@realhinakhan)

Bigg Boss 15, 8th Jan 2022 Written Updates: Karan Kundrra पर फूटा Salman का गुस्सा, Abhijit ने बीच एपिसोड से किया वॉक आउट 

हिना ने आगे लिखा- निशान होना सुरक्षित हैं... ठीक वैसे ही जैसे मुझे चौबीसों घंटे मास्क पहनने के बाद मिलें. लेकिन जैसा कि वे कहते हैं कि जब जीवन खुद को एक बाधा की तरह पेश करे तो एक निंजा योद्धा बनें .. या कम से कम कोशिश करें. आइए हम सब इससे फिर से लड़ने की कोशिश करें..लड़ाई के निशान के साथ .. एक योद्धा की तरह... यह भी गुजर जाएगा. 

बता दें कि पिछले साल हिना खान भी कोरोना से संक्रमित पाई गई थीं. उस समय उनके पिता का भी निधन हुआ था. हालांकि, इस बार हिना तो बची हुई हैं, लेकिन उनकी फैमिली कोरोना की चपेट में आ गई है. इस मुश्किल समय में हिना अपने परिवार का पूरा ध्यान रख रही हैं. 

 

Advertisement
Advertisement