एक्ट्रेस हिना खान के पापा के निधन को एक महीना हो गया है. 20 अप्रैल 2021 को कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हो गई थी. हिना खान अपने पापा को काफी मिस करती हैं. पापा से रिलेटेड पोस्ट करती रहती हैं. अब उन्होंने 1 महीने होने पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हिना खान अपनी पूरी फैमिली के साथ 'आने वाला पल' गाना गा रही हैं. उनके पापा भी साथ में गाना गा रहे हैं.
पापा को मिस कर रहीं हिना खान
वीडियो शेयर करते हुए हिना ने लिखा- 'आज पापा आपको एक महीना हो गया है. हम आपको याद करते हैं.' मालूम हो कि जब हिना के पापा की मौत हुई थी तो एक्ट्रेस कश्मीर में शूट कर रही थीं. पापा की खबर सुनते ही वो तुरंत मुंबई लौट आईं. मुंबई आने के बाद उन्हें कोरोना हो गया. इसके बाद हिना ने खुद को क्वारनटीन कर लिया. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया से भी थोड़ा ब्रेक लेते हुए अपनी टीम को सोशल मीडिया की जिम्मेदारी सौंप दी थी.
अनुराधा पौडवाल ने बताई धक धक करने लगा गाने के 'आउच' की कहानी, Video
पापा के जाने के बाद एक्ट्रेस ने अपना इंस्टाग्राम बायो बदलकर Daddy’s Strong Girl 👧 कर दिया. कई बार हिना इंस्टाग्राम पर लाइव भी आईं और उन्होंने बताया कि कैसे वो इस पूरी सिचुएशन से डील कर रही हैं.
'खतरों के खिलाड़ी 11' को राखी सावंत ने किया रिजेक्ट, रुबीना दिलैक बनीं वजह?
हाल ही में हिना ने क वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वो बालकनी में खड़ी थीं और दूर किसी जगह पर इशारा करते हुए बता रही थीं कि वो यहां डेली अपने पापा को देखती हैं. वर्क फ्रंट पर हिना का सॉन्ग पत्थर वरगी रिलीज हो गया है. गाने को काफी पसंद किया गया.