scorecardresearch
 

ट्रोलिंग से परेशान हुईं हिना खान, बोलीं- डिलीट कर दूंगी अकाउंट

हिना खान ने चेतावनी दी है कि अगर नेगेटिविटी बंद नहीं हुई तो वे अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर देंगी.

Advertisement
X
हिना खान
हिना खान

Advertisement

सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स की फेवरेट बन चुकीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने आलोचकों को नेगेटिविटी ना बढ़ाने की हिदायत दी है. साथ ही ये भी चेतावनी दी कि अगर ऐसा होता रहा तो वे अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर देंगी.

हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे ये सब कह रही हैं. अब एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हिना खान ने पहना गाउन, लोगों ने सिगरेट स्टैंड से कर दी तुलना

वीडियो में हिना कह रही हैं- मुझे आप लोगों की दुआएं, प्यार और पोजिटिविटी चाहिए. सोशल मीडिया पर नकारात्मकता ना फैलाएं, जितना हो सके इससे बचने की कोशिश करें. नेगेटिविटी का रिस्पॉन्स मत करो. इसके बाद वे कहती हैं, ट्विटर पर थोड़ी पॉजिटिविटी फैलाओ, नहीं तो मैं सच में अपना अकाउंट डिलीट कर दूंगी. मैं ऐसा कर भी सकती हूं. इसलिए प्यार फैलाएं.

Advertisement

Hina Says She is deleting her Insta Account . Watch Video . All #hinaholics SPREAD POSITIVITY ONLY POSITIVITY ❤❤SPREAD LOVE🙏🙏🙏 Follow @realitygyan for more #HINAKHAN #HINA #hinaholics #sherrkhan #hiro #hinakhan #bb11 #kkk8 #hinalovers #hinakhan #HinaKhan #hina #girlpower @pujacreation @hina_the_queen @hina.lover @stronghinakhan @luvprihina.fc @stronghinakhan @hinakhan_luvtyagi @hina_raja_fandom @hina_k_h_a_n_fan @_hinakhan__fc @hina.worlds @sherr_hina_khan @haggru_paadru_shitpa (please change ur handle name) . . .. . . . #Repost @daddys_strong_girl_0545

A post shared by R E A L I T Y G Y A N (@realitygyan) on

बता दें, बिग बॉस की जर्नी के दौरान हिना खान को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. बिग बॉस में उनके रोने का खूब मजाक बनाया गया. एक्ट्रेस की हर एक्टिविटी की खूब आलोचना की गई. आलम यह है कि शो खत्म होने के बाद भी हिना की ट्रोलिंग चालू है. अब भी उनकी तस्वीरों, वीडियो, कपड़ों और बयानों की हेटर्स आलोचना करने से नहीं चूकते हैं.

सबसे बड़े फैन की सड़क हादसे में मौत, दुखी हुए विकास-हिना

पिछले दिनों हिना को उनके एक गाउन के लिए ट्रोल किया गया था. हिना ने फिशटेल गाउन पहना था. एक यूजर ने उनकी तुलना लैंप से कर दी. एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि ऐसा लगता है कि हिना का पैर लैंप में अटक गया है. दूसरे ने गाउन की तुलना फिल्म 'मैंने प्यार किया' के फैंसी सिगरेट स्टैंड से कर दी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement