हिना खान और विवादों का गहरा नाता है. कुछ दिनों पहले उनपर 12 लाख के फ्रॉड का आरोप लगा था. एक ज्वैलर ने उनपर 12 लाख के गहने ना लौटाने का आरोप लगाते हुए कानूनी नोटिस भेजा था. इस पर हिना ने सफाई देते हुए कहा है कि वो गहने मुझसे नहीं बल्कि मेरी स्टाइलिस्ट की असिस्टेंट से खोया है.
स्पॉटबॉय से बात करते हुए हिना ने कहा- 'मैंने उनके गहने पहने नहीं थे क्योंकि मुझे पसंद नहीं थे. मेरी स्टाइलिस्ट हेमलता के असिस्टेंट से वो गहने ऑटोरिक्शा में खो गया. वो पैसे लौटाने की पूरी कोशिश कर रही हैं. अभी तक उन्होंने 2 लाख 86 हजार रुपये लौटा भी दिए हैं. मीडिया में दिखाया जा रहा है कि कानूनी नोटिस मेरे पास आया है, जबकि ऐसा नहीं है. नोटिस उनके पास गया है. मैं कहना चाहती हूं कि अगर मुझे भेजा गया है तो मुझे मेरे साइन दिखा दिए जाए.'
12 लाख की धोखाधड़ी के आरोप पर भड़की हिना खान, ऐसे दिया जवाब
हिना ज्वैलर को उनकी इमेज खराब करने के लिए लीगल नोटिस भेजने की भी तैयारी कर रही हैं.
हिना ने कहा- 'इस घटना ने मेरी इमेज पर बुरा असर डाला है. मेरे वकील इस मामले को देख रहे हैं. उन्हें नहीं पता कि उनके साथ क्या होने वाला है. उन्हें मेरी तरफ से कानूनी नोटिस जरूर मिलेगी. उन्हें मुझसे माफी मांगनी ही पड़ेगी.'
ट्रेंड हो रहा हिना खान का पहला वीडियो सॉन्ग
बता दें हिना खान का पहला म्यूजिक वीडियो सॉन्ग 'भसूड़ी' रिलीज हो चुका है. 17 जुलाई को शाम 6 बजे रिलीज हुआ ये सॉन्ग यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इसे सोनू ठकराल ने गाया है और प्रधान ने रैप किया है.
नेगेटिव रोल में दिखेंगी हिना खान, कोमोलिका का रोल हुआ ऑफर!
गाने में हिना खान के शानदार डांस मूव्ज देखने को मिल रहे हैं. हर शॉट में वे काफी ग्लैमरस और खूबसूरत लग रही हैं. हिना खान का स्वैग उनके चाहने वालों को इंप्रेस कर रहा है. गाने में एक खास बात ये है कि इसमें बिग बॉस के सबसे विवादित कंटेस्टेंट रहे स्वामी ओम का जिक्र है. रैप की एक लाइन ऐसी है कि '' मैं करीना कपूर जैसी ढूढूंगा और तुझे स्वामी ओम जैसा बंदा मिलेगा.'' सॉन्ग की इस लाइन को सभी का खास अटेंशन मिल रहा है.