हिना खान ने नागिन 5 को अलविदा कह दिया है. हिना खान के बाद अब शो में उनकी जगह इश्कबाज फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने ली है. हिना खान के शो छोड़ने की वजह से उनके फैंस बेहद निराश हैं. कहना गलत नहीं होगा कि हिना खान बस सीजन 5 को लॉन्च करने के लिए आई थीं. अब हिना खान ने लाइव चैट के जरिए नागिन 5 छोड़ने की वजह बताई है.
हिना खान ने बताया क्यों छोड़ा नागिन 5?
हिना ने कहा- मैंने महीनों पहले ही ये साफ कर दिया था कि मैं कुछ वक्त के लिए टीवी नहीं करूंगी. मैं अभी भी इस पर अड़ी हूं. सच कहूं तो मैं नागिन 5 के तीन एपिसोड भी नहीं करना चाहती थी. मैं श्योर नहीं थी कि मुझे ये करना चाहिए या नहीं. मैं अलग स्पेस एक्सपलोर कर रही थी. लेकिन मैं एकता कपूर को ना नहीं कह पाई. मैं एकता कपूर की बेहद इज्जत करती हूं. एकता ने मुझे नागिन 5 के लिए बुलाया और मैं मना नहीं कर पाई. अगर कोई और होता तो मैं खुलकर मना कर देती. लेकिन एकता थी इसलिए ऐसा नहीं कर पाई.
''एकता मेरी इंस्पिरेशन हैं. एकता इस बात को जानती थी कि मैं टीवी नहीं करना चाहती. मुझे नागिन 4 भी ऑफर किया गया था. गौरतलब है कि मैं टीवी नहीं करना चाहती हूं, नहीं तो मैंने नागिन 4 ही कर लिया होता.''
दीपिका से आयुष्मान तक, इन एक्टर्स को मिल चुका है अमिताभ का स्पेशल लेटर
सुशांत के भाई बोले- SC का आदेश हुआ तो CBI जांच से कोई नहीं रोक सकता
नागिन 5 में हिना खान के रोल को फैंस का शानदार रिस्पॉन्स मिला. शो में हिना सबसे पावरफुल नागिन बनीं. हिना ने फैंस के रिस्पॉन्स पर कहा- नागिन 5 में काम करना मेरे लिए बड़ी चुनौती थी. ये एक अलग तरह का शो है. मेरे रोल को मिले अच्छे रिस्पॉन्स ने मुझे भावुक कर दिया. इस शो को लेकर मैं थोड़ी नर्वस भी थी. मुझे खुशी है कि मैं इस लेवल पर पहुंची कि मुझे शो को लॉन्च करने लायक समझा गया.