scorecardresearch
 

क्यों टीवी शोज नहीं करना चाहती हैं हिना खान? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

टीवी शोज ना करने पर हिना खान ने कहा- मैं अलग स्पेस एक्सपलोर कर रही हूं. मैं फिल्में और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम कर रही हूं. लेकिन मैं हमेशा कहती हूं कि किसी भी चीज के लिए कभी नहीं करूंगी मत कहो.

Advertisement
X
हिना खान
हिना खान

हिना खान टीवी का बड़ा नाम हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है से अपने करियर की शुरुआत करने वाली हिना खान आज बड़ा नाम बन चुकी हैं. वे टीवी ही नहीं फिल्में और वेब सीरीज में भी काम कर रही हैं. लेकिन अब हिना खान थोड़े समय के लिए टीवी नहीं करना चाहती हैं. इसकी वजह जानते हैं खुद उन्हीं से. 

Advertisement

टीवी शोज ना करने पर हिना खान ने कहा- मैं अलग स्पेस एक्सपलोर कर रही हूं. मैं फिल्में और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम कर रही हूं. लेकिन मैं हमेशा कहती हूं कि किसी भी चीज के लिए कभी नहीं करूंगी मत कहो. मुझे नहीं पता क्या पता मैं टीवी भी करूं. लेकिन अभी मैंने टीवी से ब्रेक लिया हुआ है. मैं अपने फैंस का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया. मुझे खुशी है कि लोगों को मेरी जर्नी पसंद आई.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

She’s Coming 🐍

A post shared by HK (@realhinakhan) on

इस शख्स की वजह से नागिन 5 करने को मजबूर हुई थीं हिना
हिना ने कहा- मैंने महीनों पहले ही ये साफ कर दिया था कि मैं कुछ वक्त के लिए टीवी नहीं करूंगी. मैं अभी भी इस पर अड़ी हूं. सच कहूं तो मैं नागिन 5 के तीन एपिसोड भी नहीं करना चाहती थी. मैं श्योर नहीं थी कि मुझे ये करना चाहिए या नहीं. लेकिन मैं एकता कपूर को ना नहीं कह पाई. मैं एकता कपूर की बेहद इज्जत करती हूं. एकता ने मुझे नागिन 5 के लिए बुलाया और मैं मना नहीं कर पाई.

Advertisement

दिल बेचारा एक्ट्रेस के लुक को फैन ने बताया खराब, मिला कुछ ऐसा जवाब

हॉलीवुड के स्टार एक्टर के बर्थ डे पर अनुपम खेर ने शेयर किया स्पेशल वीडियो

''एकता की जगह अगर कोई और होता तो मैं खुलकर मना कर देती. लेकिन एकता थी इसलिए ऐसा नहीं कर पाई. एकता मेरी इंस्पिरेशन हैं. एकता इस बात को जानती थी कि मैं टीवी नहीं करना चाहती. मुझे नागिन 4 भी ऑफर किया गया था. गौरतलब है कि मैं टीवी नहीं करना चाहती हूं, नहीं तो मैंने नागिन 4 ही कर लिया होता.'' 

Advertisement
Advertisement