scorecardresearch
 

लंबे समय बाद BFF प्रियांक के साथ नजर आईं हिना खान, मस्ती में बिताया दिन

हिना खान और प्रियांक शर्मा के बीच काफी गहरी दोस्ती है. लॉकडाउन के बाद मिलने पर दोनों ने एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताया. तस्वीरों में भी उनकी मस्ती और बॉन्ड‍िंग देखी जा सकती है.

Advertisement
X
हिना खान, प्रियांक शर्मा
हिना खान, प्रियांक शर्मा

हिना खान और प्रियांक शर्मा की दोस्ती टीवी सेलेब्स के बीच काफी मशहूर है. दोनों एक दूसरे के BFF हैं. लॉकडाउन के दौरान जब सभी अपने-अपने घर में बंद थे, तो एक दूसरे से वीड‍ियो कॉल के जर‍िए ही बात कर पाते थे. अब जब लॉकडाउन खुला है तो धीरे-धीरे लोग बाहर निकलने लगे हैं. हिना ने भी अपने दोस्त प्रियांक से इस बीच मुलाकात की.

Advertisement

लंबे समय बाद मिलने के कारण दोनों काफी खुश थे और उन्होंने मिलकर खूब मस्ती भी की. हिना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर BFF के साथ फोटोज भी शेयर किए थे. उन्होंने लिखा था- 'ब्लरररर...लेक‍िन प्यार के साथ, कल इस हंक से मिली'. इन तस्वीरों को देख साफ पता चलता है कि दोनों ने लॉकडाउन में एक-दूसरे को कितना मिस किया. हालांकि अब जब लॉकडाउन के बाद उनका रीयूनियन हुआ तो उन्होंने एक दूसरे के साथ अच्छा वक्त बिताया.

हिना खान- प्रियांक शर्मा

 

फोटोज में प्रियांक स्लीवलेस शर्ट में हैं तो वहीं हिना ग्रे टी-शर्ट विद पोल्का डॉट्स पहने नजर आ रही हैं. दोनों एक दूसरे को गले लगाते, मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. कई बार पार्टीज में हिना, उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ प्रियांक शर्मा भी नजर आ चुके हैं. तीनों एक साथ हैंगआउट करते रहते हैं.

Advertisement
हिना खान-प्रियांक शर्मा

बिग बॉस से शुरू हुई हिना-प्रियांक की दोस्ती

बता दें हिना और प्रियांक, दोनों बिग बॉस 11 में कंटेस्टेंट्स के तौर पर मिले थे. हालांकि वे एक-दूसरे को पहले से जानते थे लेक‍िन बिग बॉस शो के बाद से उनके बीच दोस्ती शुरू हुई. उन्होंने एक साथ म्यूजिक वीड‍ियो 'रांझणा' में भी काम किया है. इस वीड‍ियो में उनकी केमिस्ट्री पसंद की गई थी.

Advertisement
Advertisement