scorecardresearch
 

हिना खान की Lines में बॉयफ्रेंड रॉकी का अहम किरदार, एक्ट्रेस ने बताया फिल्म का एक्सपीरियंस

हिना ने कहा, “Lines फिल्म मेरे दिल के बहुत ही करीब है क्योंकि सबसे पहले मैंने जिस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी, वो यही फिल्म की थी. हम चाहते थे कि ये फिल्म और कई फिल्म फेस्टिवल्स में जाए लेकिन कोरोना की वजह से हमने 2 साल इसकी रिलीज का इंतजार किया. उसके बाद हमने निर्णय लिया कि इसे ओटीटी पर हमारी जनता के लिए रिलीज करना चाहिए. इसमें मेरा बहुत ही UNFILTERED किरदार है.” 

Advertisement
X
हिना खान
हिना खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हिना ने फिल्म लाइन्स को किया प्रोड्यूस
  • फिल्म में बॉयफ्रेंड रॉकी भी आए नजर
  • हिना ने बताई फिल्म से जुड़ी दिलचस्प बातें

हिना खान एक्टर होने के साथ साथ अब प्रोड्यूसर भी बन गई है. हिना ने आजतक से खास बातचीत में अपने प्रोड्यूसर होने के एक्सपीरियंस को बयान किया. हिना खान ने कहा, “मुझे ऐसा लगता है कि बतौर एक्टर मैं ज्यादा अच्छी हूं और मुझे एक्टर ही बने रहना है, क्योंकि प्रोड्यूसर के तौर पर बस मेरा नाम ही होता है. लेकिन बाकि सब चीजें रॉकी ही देखता है और संभालता है. मैं बस कुछ हेल्प करती हूं. कुछ प्रोजेक्ट्स है जिसमें मैं एक्टिंग करती हूं, लेकिन कुछ हमारे प्रोजेक्ट्स ऐसे है जो हमने प्रोड्यूस किए हैं. जरूरी नहीं मैं हर प्रोजेक्ट में एक्टिंग करूं. तो जो भी पोस्ट का काम है वो रॉकी ही देखते है.' 

रॉकी ने किया लाइन्स में काम?

फिल्म Lines में हिना खान एक अलग अंदाज में नजर आईं हैं. वहीं उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल का भी इस फिल्म में बतौर एक्टर एक किरदार है. इस बारे में बताते हुए हिना ने कहा, “जी नहीं इसमें रॉकी का कोई कैमियो नहीं है. उसने बस 30 सेकेंड का रोल किया है जो रॉकी को पकड़ कर करवाना पड़ा. साल में हमें सोल्जर नहीं मिल रहा था तो हमने रॉकी को बहुत मनाया और उनके ये किरदार करवाया. रॉकी कैमरे पर ज्यादा सहज नहीं है, यकीनन उन्होंने अच्छे से काम किया और वो अच्छे भी लग रहे है.” 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by HK (@realhinakhan)

हिना खान ने पहनी पिता की टी-शर्ट, बोलीं- मुझे इससे ताकत और शांति मिलती है

शूटिंग के दो साल बाद रिलीज हुई फिल्म

हिना ने आगे कहा, “Lines फिल्म मेरे दिल के बहुत ही करीब है क्योंकि सबसे पहले मैंने जिस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी, वो यही फिल्म की थी. हम चाहते थे कि ये फिल्म और कई फिल्म फेस्टिवल्स में जाए लेकिन कोरोना की वजह से हमने 2 साल इसकी रिलीज का इंतजार किया. उसके बाद हमने निर्णय लिया कि इसे ओटीटी पर हमारी जनता के लिए रिलीज करना चाहिए. इसमें मेरा बहुत ही UNFILTERED किरदार है.” 

Advertisement

सच्ची घटनाओं पर आधारित है लाइन्स

उन्होंने कहा, “इसमें कहानी कुछ ऐसी है कि लाइन्स की वजह से सिर्फ लवर्स ही नहीं बल्कि बहुत परिवार जुदा हुए है. वॉर होता है तो वहां क्या-क्या बिखर जाता है. उनकी लाइफ में उसके बाद भी बहुत मुश्किलें आती हैं. मेरी जन्मभूमि कश्मीर है, लेकिन मुझे भी इतनी डिटेल में नहीं पता था कि वॉर की सिचुएशन में क्या-क्या होता है. वो मुझे वहां शूटिंग करके पता चला और कई ऐसे किस्से जो मैंने वहां के लोगों से सुने वो सारे किस्से मेरी फिल्म में हैं. आप कह सकते हो कि फिल्म में कई रियल इवेंट्स है जो वाकई कश्मीर में होते हैं.” 

दिव्यांका से पहले टीवी की इन बहुओं ने खतरों के खिलाड़ी में किए खतरनाक स्टंट्स

फिल्म में हिना खान ने फरीदा जलाल के साथ काम किया है. उनके साथ शूट का एक्सपीरियंस बताते हुए हिना ने बताया, “फरीदा जी के साथ काम करके बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा शूटिंग का. मैं इंतजार कर रही हूं कि कब उनके साथ दोबारा काम करूं. वो किसी सोशल प्लेटफार्म पर नहीं हैं लेकिन उन्हें सब कुछ पता होता है. एक्टर के तौर पर मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. उन्हें 10 पेज के सीन भी दे दो तो उन्हें सब लाइन्स याद रहती हैं. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है.” 

Advertisement

हिना को मिली बड़ी सीख

फिल्म की शूटिंग रियल लोकेशन पर हुई है और इस बारे में हिना ने बताया, “रियल लोकेशन पर हमने फिल्म की शूटिंग की है और मेकअप की कोई टेंशन नही थी, क्योंकि हमने लुक काफी रियल रखा था. बस यही था कि हम रिमोट एरिया में शूट कर रहे थे तो वहां वैनिटी नहीं कुछ नहीं था. लेकिन उस सिचुएशन में भी मैंने बहुत कुछ सीखा है तो बहुत चैलेंजिंग भी था और बहुत उत्साह भरा भी था. मुझे जो भी ऑफर होता है उसे मैं चैलेंज की तरह लेती हूं. मुझे काफी सारे किरदार अच्छे लगते हैं, लेकिन मुझे ऐसा कुछ करना है जिसमें मुझे दिलेक्ट रोल करने हैं चाहे फिर वो यूपी का हो या महाराष्ट्रियन हो, राजस्थानी हो मुझे ऐसा कुछ अलग करना है.” 

 

Advertisement
Advertisement