scorecardresearch
 

हिना खान ने ऐसे किया मदर्स डे विश, हो गईं ट्रोल

मदर्स डे पर हिना खान फिर से ट्रोल हो गईं. जानें क्या है माजरा...

Advertisement
X
अपनी मम्मी के साथ हिना खान
अपनी मम्मी के साथ हिना खान

Advertisement

मदर्स डे के मौके पर ज्यादातर सेलेब्स ने अपनी मां के साथ तस्वीर शेयर कर मदर्स डे विश किया. टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर मम्मी के साथ तस्वीर शेयर की और इस खास दिन के लिए विश किया, लेकिन उनके पोस्ट में कुछ ऐसा था, जिससे लोग उन्हें ट्रोल करने लगे.

दरअसल, उन्होंने अपने पोस्ट में एक रेफ्रिजरेटर ब्रान्ड को टैग कर दिया था. फिर क्या था, लोगों ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया.

हिना ने ट्वीट किया था- मां, मुझे नहीं पता कि लंबे दिन और बिना नींद की राते मैं आपके बिना कैसे काट पाती. मेरा सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया. #SamsungRefrigerator #MomsLoveNonStop @Samsung_IN

हिना के इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- अपनी मॉम को तो छोड़ दो. उनको भी पैसा कमाने के लिए यूज करना है. शर्म है आप पर.

Advertisement

एक यूजन ने लिखा- आंटी का नाम सैमसंग रेफ्रिजरेटर है. आश्चर्य.

देखें कुछ और लोगों के रिप्लाई.

आपको बता दें कि ये ब्रान्ड ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था और यूजर्स के पास प्रोडक्ट जीतने का चांस था. हो सकता है हिना भी इसी का फायदा उठाना चाहती हों.

बिग बॉस के बाद हिना खान को मिला पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट

हाल ही में शिल्पा शिंदे ने ट्विटर पर कहा कि उन्हें हिना पसंद है और दोनों के फैंस आपस में लड़ना बंद कर दें.

Advertisement
Advertisement