scorecardresearch
 

योग करते हुए हिना ने शेयर की तस्वीर, यूजर ने कहा- मुसलमान हो तो ये आपको शोभा नहीं देता

हिना खान अक्सर किसी ना किसी बात पर ट्रोल होती ही रहती हैं. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी योग करती हुई कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसपर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे.

Advertisement
X
हिना खान
हिना खान

Advertisement

हिना खान अक्सर किसी ना किसी बात पर ट्रोल होती ही रहती हैं. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी योग करती हुई कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसपर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे.

एक यूजर ने लिखा- अगर हिना जी आप मुसलमान हो तो ये आपको शोभा नहीं देता. एक ने लिखा- मुसलमानों के लिए नमाज सबसे अच्छा योग है.

When you own your breath, nobody can steal your peace.. let’s give this world Good Energy. #InternationalYogaDay #breathe #HonourYourBody #BePresent #Relaxation #meditation #yogahighforlife #fitgirl 🧘‍♀️P.C @vikky2121

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

कुछ दिनों पहले वो रमजान के दौरान डांस करने के कारण भी ट्रोल हो गई थीं. दरअसल, हिना ने अपना एक डांसिंग वीडियो पोस्ट किया था, जिसपर एक यूजर ने कमेंट किया- रमजान का तो लिहाज करती तुम. दूसरे ने लिखा- रमदान का महीना है कुछ तो शर्म करो हिना रोजे ऱख नहीं रही होगी कम से कम रोजो का एहतराम ही कर लो.

Advertisement

Let’s dance 💃 Styled and customised by @kansalsunakshi Jewellery @accessorize_surprise @vblitzcommunications

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

एक ने लिखा- आप इस्लाम से संबंधित सब कुछ गलत कर रही हैं. ये रमदान है, इबादत का महीना. इसकी इज्जत करो.

इसके पहले हिना ने अपनी तस्वीर शेयर कर ट्वीट किया था- पहली सहरी की सबको शुभकामनाएं. रमदान मुबारक. जुम्मा मुबारक.

उनके इस ट्वीट पर एक यूजर ने रिप्लाई किया था- मोहतरमा, आज दूसरी सहरी थी. आपने बेवकूफी के चक्कर में एक रोजा मिस कर दिया. खैर, आपको भी जुम्मा मुबारक. दुआओं में याद रखिएगा.

इस पर हिना ने रिप्लाई किया- मोहतरम मुंबई में पहली सहरी और पहला रोजा आज से है. आपने बेवकूफी के चक्कर में पूरी जांच पड़ताल नहीं की. खैर आपको भी जुम्मा मुबारक और दुआओं में याद जरूर रखिएगा.

Advertisement
Advertisement