scorecardresearch
 

ट्रोलर्स ने बदला संस्कारी बहू हिना खान का नाम, कहा 'मोहल्ले की आंटी'

सोशल मीडिया पर हिना खान के ट्रोलर्स ने उन्हें मोहल्ले की आंटी निकनेम दिया है. बस इसी वजह से टीवी की फेवरेट बहूरानी फिर से सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगीं.

Advertisement
X
हिना खान
हिना खान

Advertisement

हिना खान का ट्रोलिंग से मानो एक नाता सा जुड़ गया है. हाल ही में बिग बॉस के घर में प्रेस मीट हुई थी. जहां पर एक जर्नलिस्ट ने हिना खान को मोहल्ले की आंटी कहा था. तभी से एक्ट्रेस के ट्रोलर्स को एक नया कंटेंट मिल गया है.

सोशल मीडिया पर हिना खान के ट्रोलर्स ने उन्हें मोहल्ले की आंटी निकनेम दिया है. बस इसी वजह से टीवी की फेवरेट बहूरानी फिर से सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगीं.

बिग बॉस फिनाले से पहले एलिमिनेट होंगे आकाश डडलानी? ये होंगे टॉप-4

एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, मेरी मोहल्ले की आंटी अब हिना से इतनी इंसिक्योर हो गई हैं कि पूछो मत. लेकिन वे सभी हिना खान से ज्यादा बेहतर हैं. एक ने लिखा, मोहल्ले की आंटी हिना खान को जर्नलिस्ट ने एक्सपोज कर दिया है. वह घर में सबसे घटिया इंसान हैं.

Advertisement

बता दें, जिस दौरान घर में मीडिया के पत्रकार आए थे तो एक जर्नलिस्ट ने हिना खान से पूछा था कि आप पुनीश और बंदगी के अफेयर पर टिप्पणी करती रहती हैं. जब दो मैच्योर लोग सहमति से कुछ कर रहे हैं तो आप क्यों मोहल्ले की आंटी बन रही हैं? जवाब में हिना ने कहा कि यह मेरा निजी विचार है.

सबको ऐसा बड़ा धोखा देकर बिग बॉस से निकले थे लव त्यागी, खुला राज

बताते चलें कि खबरें आ रही हैं कि मिड एविक्शन में घर से आकाश डडलानी बाहर हो गए हैं. अगर खबर में सच्चाई हुई तो ऐसे में अब फिनाले के लिए सिर्फ 4 कंटेस्टेंट बचे हैं. हिना खान, शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा. इन चारों में से कोई एक विजेता की ट्रॉफी घर ले जाएगा. 14 जनवरी को फिनाले होगा.

Advertisement
Advertisement