कान्स 2022 में टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने हुस्न का जलवा बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. हिना के अबतक जो भी लुक्स सामने आए हैं उनमें वे कहर ही बरपा रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं हिना खान नाराज हैं. कान्स फिल्म फेस्टिवल की वजह से उनका दिल टूटा है. चलिए कैसे बताते हैं.
हिना को नहीं मिला इंवाइट
हिना खान कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में भारतीय पवेलियन के ओपनिंग सेरेमनी में इनवाइट ना मिलने की वजह से नाराज हैं. कान्स में जिस दिन इंडियन पवेलियन का उद्घाटन किया गया था तब वहां सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ जानी मानी एक्ट्रेसेज मौजूद थीं. दीपिका पादुकोण, उर्वशी रौतेला, पूजा हेगड़े, तमन्ना भाटिया, सिंगर मामे खान समेत बाकी सेलेब्स नजर आए. इस मौके पर हिना खान वहां नहीं थीं. क्योंकि उन्हें तो इनवाइट ही नहीं मिला था.
Bhool Bhulaiyaa 2 review: फील वही लेकिन कहानी नई है इस भूल भुलैया की...
हिना ने बयां किया दर्द
अब कान्स में फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में हिना खान ने इसपर नाराजगी जताई है. हिना खान कहती हैं- हम सभी एक ही इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं. सभी यहां पर इंडिया को रिप्रेजेंट करने आए हैं. मैं अपनी फिल्म के पोस्टर लॉन्च को लेकर काफी एक्साइटेड हूं. हर किसी को मालूम था कि मैं अपनी फिल्म का पोस्टर लॉन्च करने आऊंगी. मैं इंडियन पेवेलियन से हूं तो मैं काफी एक्साइटेड थी. इसके बाद हिना ने कहा कि अभी भी इंडस्ट्री में elitist सिस्टम मौजूद है.
हिना को कसा तंज
हिना कहती हैं- एक ओपनिंग सेरेमनी हुई थी और इंडियन पवेलियन में एक इवेंट हुआ था. वहां सब थे, बॉलीवुड से ही नहीं लेकिन सिंगर्स भी थे. मुझे उनपर गर्व है लेकिन उसी समय मुझे इस बात का भी खेद है क्यों मैं वहां पर नहीं थी. वे घूमर कर रहे थे. मैंने वो वीडियो देखा और अपने देश पर गर्व किया. मैं सेलेब्रिटी को ब्लेम नहीं करती. मुझे लगता है ये फील्ड के लोग है जो ये सारा काम करते हैं. मैं वहां पर कम से कम ऑडियंस में ही होती, चीयर अप करती. हिना खान ने उम्मीद जताई शायद अगले साल वे इसका हिस्सा बन पाएंगी.
Cannes 2022 में Aishwarya Rai Bachchan का चला मैजिक, ड्रामेटिक गाउन में लगीं गॉर्जियस
हिना खान कान्स फेस्टिवल में अपनी इंडो-इंग्लिश फिल्म Country of Blind का पोस्टर लॉन्च करने पहुंची हैं. हिना ने कान्स के रेड कारपेट पर अपने स्टनिंग लुक से धमाल मचाया है. वे ऑफ शोल्डर थाई हाई स्लिट पेपल्म फेदर गाउन में नजर आईं. हिना खान के इस लुक से फैंस की तो नजरें ही नहीं हट रहीं.
आपको कैसा लगा हिना खान का रेड कारपेट लुक?