हिना खान जबसे बिग बॉस में आई हैं विवादों से घिरी हुई हैं. घर से बाहर उनके बयानों और हरकतों की काफी आलोचना हो रही है. हिना की सोशल मीडिया ट्रोलिंग के खिलाफ उनके बॉयफ्रेंड रॉकी हमेशा बचाव में खड़े रहे हैं. लेकिन अब हिना खुद ही रॉकी की नेशनल टेलीविजन पर आलोचना करती दिख रही हैं.
आजकल रॉकी बिग बॉस के घर में पड़ोसी बनकर आए हैं. वूट के एक अनसीन वीडियो में हिना रॉकी से नाराज दिखाई दी हैं. दरअसल, वह बॉयफ्रेंड के ड्रेसिंग सेंस पर गुस्सा हैं.
BIGG BOSS: करण पटेल ने हिना खान को लताड़ा, कहा- भोली सूरत, गंदी नीयत
इससे पहले जब रॉकी ने घर में एंट्री की थी. तब हिना फूट-फूटकर रोई थीं. लेकिन इस बार वह नाराज दिख रही हैं. दरअसल, अनसीन वीडियो में वह लव त्यागी से कहती दिखीं कि वे रॉकी से गुस्सा हैं. वे नेशनल टेलीविजन पर बार-बार एक ही जैकेट पहनकर आ रहे हैं. उसके पास इतने सारे जैकेट हैं, फिर भी वो दोबारा वहीं जैकेट पहनकर शो में आया है. जो कि मुझे पसंद नहीं है.
बता दें, हिना ने घर में एक भी बार कपड़े रिपीट नहीं किए हैं, वह फिनाले तक की ड्रेसेस लेकर घर में आई हैं. एक बार विकास गुप्ता ने खुलासा किया था कि हिना बिग बॉस में 100 से ज्यादा नाइट सूट लेकर आई हैं. हिना घर में सबसे स्टाइलिश दिखती हैं. उन्हें बिग बॉस की स्टाइनल आइकन भी कहा जा रहा है.
Bigg Boss:हिना खान का फिनाले में जाना पहले से तय, कॉन्ट्रेक्ट में लिखी है शर्त?
हालांकि अपने ड्रेसेस की वजह से वह विवादों में भी आई हैं. एक फैशन डिजाइनर ने उनपर मांग कर कपड़े पहनने का आरोप लगाया है. टीवी सीरियल के लिए कपड़े डिजाइन करने वाली नीरुशा निखत ने ट्विटर के जरिए हिना खान पर निशाना साधा. कहा कि मांग कर कपड़े पहनने से तो कोई भी स्टाइल आइकॉन बन जाएगा.