scorecardresearch
 

हिना खान ने कैरी किया मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से खूबसूरत लहंगा, शेयर की तस्वीरें

टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने फैशन सेंस को लेकर हमेशा ही टॉप पर बनी रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को लैक्मे फैशन वीक के दौरान देखा गया, जहां हिना ने मनीष मल्होत्रा के लेटेस्ट कलेक्शन नूरानियत का लहंगा कैरी किया था.

Advertisement
X
हिना खान संग मनीष मल्होत्रा
हिना खान संग मनीष मल्होत्रा

टीवी और बॉलीवुड की एक्ट्रेस हिना खान आए दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. वे अपने फैशन सेंस को भी काफी मेंटेन रखती हैं. हिना पर हर ऑउटफिट काफी जंचता है. एक्ट्रेस का ग्लैमरस अवतार फैंस को बेहद लुभाता है. लैक्मे फैशन वीक की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है. शनिवार को फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने शानदार कलेक्शन का प्रदर्शन किया, जिसमें हिना ने मनीष मल्होत्रा का लहंगा कैरी किया था. लैक्मे फैशन वीक के दौरान उनका ग्लैमर साफ दिखाई दे रहा था.

Advertisement

लहंगे में दिखा ग्लैमरस लुक 

हिना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 2 तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस ने मनीष मल्होत्रा के लेटेस्ट कलेक्शन नूरानियत का पेस्टल कलर का लहंगा कैरी किया हुआ है. आप फोटो में देख सकते हैं हिना के साथ मनीष मल्होत्रा भी नजर आ रहे हैं. लोग हिना की इन तस्वीरों पर अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by HK (@realhinakhan)

मनीष मल्होत्रा कलेक्शन कि कैरी की ज्वैलरी

हिना ने अपने इस एथनिक लुक के साथ मेकअप को डार्क किया हुआ है. अपने ऑउटफिट को मैच करते हुए हिना ने ज्वैलरी में मनीष मल्होत्रा कलेक्शन से ही डिज़ाइन किया हुआ स्टेटमेंट चोकर पहना था, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. मेकअप की बात करें तो एक्ट्रेस ने डार्क फाउंडेशन के साथ, स्मोकी ऑय, आईशैडो, न्यूड लिप्स और मिडिल पार्टेड हेयर्स किए थे. हिना का ये लुक उनके फैंस को बेहद पसंद आया है. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. 

Advertisement

बॉयफ्रेंड संग बिताया स्पेशल टाइम 

बता दें कि हिना अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ छुट्टियां मनाने मालदीव गई हुई थीं. वेकेशन के बाद हिना काम पर वापस लौट चुकी हैं. मुंबई आते ही हिना ने मनीष मल्होत्रा के लहंगे में रैंप वॉक किया. मालूम हो हिना ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी. सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में हिना ने अक्षरा का किरदार निभाया था. इसके बाद हिना बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं. हिना अपनी तस्वीरों और वीडियो के कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement