scorecardresearch
 

अक्षरा फेम हिना खान ने स्वतंत्रता दिवस पर गाया वंदे मातरम

इनदिनों खतरों के खि‍लाड़ी शो में नजर आ रहीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गाया वंदे मातरम.

Advertisement
X
हिना खान
हिना खान

Advertisement

ये रिश्ता क्या कहलाता से टीवी की दुनिया की सबसे फेवरेट एक्ट्रेस बनी हिना खान को आज भी उनके चाहने वाले उनके अक्षरा किरदार को याद करते हैं. इनदिनों टीवी शो खतरों के खि‍लाड़ी में नजर आ रहीं हिना खान ने स्वतंत्रता दिवस पर वंदे मातरम गाया है. हिना की सुरीली आवाज में गाए गए वंदे मातरम सॉन्ग को फैन्स की खूब पसंद कर रहे हैं.

इसमें कोई दो राय नहीं कि हिना खान एक शानदार एक्ट्रेस होने के साथ साथ बेहतरीन सिंगर भी हैं. हिना खान ने पहले भी ये रिश्ता क्या कहलाता सीरियल में भजन गाने को लेकर खूब तारीफें बंटोरी थीं. इसके अलावा हाल ही में रियलिटी शो खतरों के खि‍लाड़ी में हिना खान ने टास्क के दौरान लग जा गले गाना भी गाया. हिना के इस अंदाज के तो इस शो के होस्ट रेहित शेट्टी भी कायल हो गए. अब एक बार फिर हिना खान ने न्यूज 18 के शो भाभी तेरा दीवना के लिए वंदे मातरम गाया.

Advertisement

 

 

Happy Independence Day🇮🇳 #jaihind

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

 

 

Advertisement
Advertisement