scorecardresearch
 

KBC के इतिहास में पहली बार, बिना फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेले हॉटसीट पर पहुंची कंटेस्टेंट

अमिताभ ने रूना को समझाया और उनसे कहा कि रोने का समय अब समाप्त हो गया है और टिश्यू का समय आ गया है. अमिताभ ने रुना को टिश्यू पेपर दिए और उन्हें शांत हो जाने के लिए कहा.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

कौन बनेगा करोड़पति के गुरुवार के एपिसोड में पहली बार ऐसा हुआ जब अमिताभ ने बिना फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेले हॉटसीट पर आने का मौका दिया. इस सबसे बड़े और लोकप्रिय टीवी शो के 12 सालों के इतिहास में अमिताभ को इस तरह का कुछ करते हुए शो में देखा गया.

Advertisement

पश्चिम बंगाल से आईं कंटेस्टेंट रुना साहा लगातार दो बार फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतने से चूक गईं. इसके बाद वह सेट पर ही रोने लगीं और उन्हें भावुक होते देखकर अमिताभ ने रूना को सेट पर बुला लिया. अमिताभ द्वारा रुना को हॉटसीट पर बुलाए जाने को लेकर वह बहुत भावुक हो गईं और कुर्सी पर बैठने के बाद जोर-जोर से रोनी लगीं.

अमिताभ ने रूना को समझाया और उनसे कहा कि रोने का समय अब समाप्त हो गया है और टिश्यू का समय आ गया है. अमिताभ ने रुना को टिश्यू पेपर दिए और उन्हें शांत हो जाने के लिए कहा. काफी समझदारी से गेम को खेलते हुए वह बहुत जल्द 10 हजार रुपये का पड़ाव पार कर गईं.

जिंदगी में झेलीं ये चीजें

बतौर रोलओवर कंटेस्टेंट रूना शुक्रवार को खेल शुरू करेंगी. रूना ने अपनी तकलीफ भरी कहानी शो पर बताई. उन्होंने बताया कि किस तरह उनकी शादी कम उम्र में हो गई थी और ज्यादातर वक्त वह घर के कामकाज में ही लगी रहती थीं. हालांकि वह चाहती थीं कि वह अपनी खुद की कुछ पहचान बनाएं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement