हाल ही में अर्शी खान और हितेन तेजवानी जीटीवी के पॉपुुलर शो जज्बात में साथ नजर आए. शूटिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अर्शी हितेन के साथ हिट सॉन्ग ''मेरे रश्के कमर'' पर डांस करती नजर आ रही हैं.
ये वीडियो उन फैंस के लिए ट्रीट है जो बिग बॉस खत्म होने के बाद से इनकी केमिस्ट्री को मिस कर रहे थे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. अर्शी खान ने अपने शानदार डांस मूव्स से शो में चार चांद लगा दिए. अर्शी जहां मस्त होकर डांस करने लगीं वहीं हितेन डांस करने से बचते नजर आए. दोनों ने ''मैं तेरी दुश्मन'' सॉन्ग पर भी डांस किया.
Advertisement
बिग बॉस के बाद भी अर्शी ने नहीं छोड़ा हितेन को तंग करना, दिखे साथ
बिग बॉस सीजन-11 में हितेन और अर्शी का शरारत से भरा रिश्ता चर्चा में रहा था. अर्शी अक्सर हितेन के साथ फ्लर्ट करती नजर आती थीं. वहीं शर्मीले स्वभाव के हितेन अक्सर उनसे दूर भागने की कोशिश किया करते थे. दर्शकों को हितेन-अर्शी की जोड़ी ने खूब एंटरटेन किया था. यहां तक कि सलमान खान भी दोनों को छेड़ने से बाज नहीं आते थे.
Advertisement
बोल्ड अवतार में दिखीं अर्शी खान, बिकिनी में तस्वीरें Viral
अर्शी पहले भी शो का हिस्सा बन चुकी हैं. वे राखी सावंत के साथ एक एपिसोड में गेस्ट बनकर आई थीं. दोबारा से अर्शी-हितेन का री-यूनियन देखना फैंस के लिए काफी मजेदार रहेगा. लेकिन खास बात ये है कि बिग बॉस के 5 महीने बाद भी दोनों की केमिस्ट्री में जरा भी बदलाव नहीं आया है. अर्शी अब भी हितेन के साथ फ्लर्ट करती हैं और हितेन पहले की ही तरह शरमाते हैं.