scorecardresearch
 

हॉकी प्लेयर ने किया उर्फी जावेद पर ऐसा कमेंट, रोते हुए बोलीं एक्ट्रेस- कितना बर्दाश्त करूं

उर्फी जावेद किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में जगह बना ही लेती हैं. उर्फी का झगड़ा भारत के हॉकी प्लेयर युवराज वाल्मीकि से हुआ था. सोशल मीडिया पर हुई इस तू-तू मैं-मैं के बाद अब एक्ट्रेस रो पड़ी हैं. युवराज ने उर्फी की दुबई में गिरफ्तारी पर कमेंट किया था. अब उर्फी ने इसका जवाब दिया है.

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद

उर्फी जावेद किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में जगह बना ही लेती हैं. उर्फी वो लड़की हैं जो अपनी मर्जी से अपनी जिंदगी को जीने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन कोई ना कोई उन्हें ज्ञान देने या फिर उनकी शांति भंग करने आ ही जाता है. हाल ही में उर्फी का झगड़ा भारत के हॉकी प्लेयर युवराज वाल्मीकि से हुआ था. सोशल मीडिया पर हुई इस तू-तू मैं-मैं के बाद अब एक्ट्रेस रो पड़ी हैं.

Advertisement

युवराज ने किया था कमेंट

ये बात तब शुरू हुई जब एक पैपराजी ने सोशल मीडिया पर उर्फी का वीडियो शेयर किया. युवराज ने इस वीडियो पर आपत्तिजनक कमेंट किया था, जो उर्फी को बिल्कुल पसंद नहीं आया. वीडियो में उर्फी के दुबई में गिरफ्तार होने की बात थी. युवराज ने इसपर कमेंट लिखा था, 'थैंक यू दुबई. प्लीज इसे अपने पास हमेशा के लिए रख लो.'

इस कमेंट के जवाब में उर्फी जावेद ने लिखा था, 'तुम्हें मेरे कपड़ों से इतनी दिक्कत है और फिर भी मेरे पर्सनल पेज पर मैसेज करते हो. वैसे मेरे पास अभी भी तुम्हारे भेजे मैसेज के स्क्रीनशॉट हैं.'

हॉकी प्लेयर ने दी सफाई

इसके बाद एक वेबसाइट से उर्फी जावेद के बारे में बात करते हुए युवराज ने कहा, 'उर्फी का दिमाग खराब हो गया है. मैंने कभी ये नहीं कहा लेकिन वो सही में एक कलंक हैं. अगर उसके पास मैसेज हैं तो वो उन्हें शेयर कर सकती है. मैंने पैपराजी की पोस्ट पर इसलिए कमेंट किया था ताकि उर्फी को प्रमोट करना बंद किया जाए. एक इंसान को समझ होनी चाहिए कि कौन-सा कपड़ा कब और कहां पहना जाता है. दीपिका पादुकोण बिकिनी पहनकर कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस अटेन्ड नहीं करेंगी.'

Advertisement

युवराज का कहना था कि उन्होंने उर्फी जावेद के कैरेक्टर और कपड़ों पर कोई कमेंट नहीं किया है. उन्होंने कहा कि दुबई में उर्फी के अपने कपड़ों की वजह से गिरफ्तार होने की खबर हर तरफ थी, उन्होंने बस खबर पर रिएक्शन देते हुए कहा था कि दुबई को उसे अपने पास रखना चाहिए. युवराज ने मैसेज के बारे में कहा था कि उन्होंने कभी भी उर्फी को मैसेज नहीं किया है. हालांकि अब उर्फी ने हॉकी प्लेयर के कमेंट के साथ-साथ मैसेज को भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर डाल दिया है.

रो पड़ीं उर्फी जावेद

युवराज को लताड़ते हुए उर्फी जावेद रो भी पड़ीं. उन्होंने कहा कि युवराज एक पब्लिक फिगर हैं. उनका उर्फी के कपड़ों पर कमेंट करना ज्यादा लोगों तक पहुंचता है और इसका सोशल मीडिया यूजर्स पर असर भी पड़ता है. उर्फी का कहना ये भी है कि युवराज जैसे लोगों की वजह से दूसरों में उन्हें रेप और जान से मारने की धमकी देने की हिम्मत आती है. साथ ही उन्होंने कहा कि युवराज को ये सब बंद कर देना चाहिए.

कौन हैं युवराज वाल्मीकि?

33 साल के युवराज वाल्मीकि भारतीय फील्ड हॉकी खिलाड़ी हैं. उन्हें प्रिंस ऑफ इंडियन हॉकी भी कहा जाता है. 2011 में एशियन चैम्पीयन्स ट्रॉफी जीतने वाली हॉकी टीम का वो हिस्सा थे. वो भारत के इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने आठ सालों तक लगातार जर्मन हॉकी लीग में खेला है. साथ ही वो रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 7 में नजर आने वाले इकलौते हॉकी खिलाड़ी भी हैं. ऑल्ट बालाजी के शो क्लास ऑफ 2020 से युवराज ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement