scorecardresearch
 

बिग बॉस के घर में आधी रात को तनीषा और अरमान का किस

इन दिनों हर किसी की जुबां पर बिग बॉस के घर में तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली के बीच बढ़ती नजदीकियों के किस्‍से हैं. दोनों हर समय साथ-साथ दिखाई देते हैं. यहां तक‍ कि तनीषा तो अकसर घरवालों से अरमान को लेकर लड़ पड़ती हैं.

Advertisement
X
तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली
तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली

इन दिनों हर किसी की जुबां पर बिग बॉस के घर में तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली के बीच बढ़ती नजदीकियों के किस्‍से हैं. दोनों हर समय साथ-साथ दिखाई देते हैं. यहां तक‍ कि तनीषा तो अकसर घरवालों से अरमान को लेकर लड़ पड़ती हैं.

Advertisement

सलमान खान अपनी दोस्‍त काजोल की बहन तनीषा और अरमान को वीकएंड के वाऊ में कह चुके हैं कि कैमरे उन पर हर वक्‍त निगाह रखते हैं, इसलिए वे सावधान रहें. सलमान की चेतावनी के बाद तनीषा ने अब अरमान को सबके सामने मसाज देना तो बंद कर दिया है, लेकिन वे कई बार स्‍मोकिंग रूम में एक-दूसरे को गले लगाते हुए दिखाई पड़ जाते हैं.

लेकिन इस बार तो हद ही हो गई है. fashionscandal.com ने एक तस्‍वीर अपलोड की है, जिसमें तनीषा और अरमान एक-दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं. यह आधी रात की बात है, जब सारे घरवाले सो जाते हैं और बत्ती बुझा दी जाती है.

यह तस्‍वीर वायरल हो गई है. अब ऐसे में सवाल है कि क्‍या ये पब्लिसिटी स्‍टंट है? क्‍या इसके लिए आप हमें दोष देंगे? क्‍योंकि हम यहां तनीषा और अरमान की बात कर रहे हैं. और अब देखना होगा कि सलमान अपनी प्‍यारी राजकुमारी, राजदुलारी और आंखों का तारा तनीषा का बचाव कैसे करते हैं?

Advertisement

Advertisement
Advertisement