scorecardresearch
 

द कपिल शर्मा शो: फिल्मों में ऐसे मिला था शक्त‍ि कपूर को पहला रोल

फिल्मों में अगर विलेन के किरदार की बात की जाए तो शक्त‍ि कपूर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' में शक्त‍ि कपूर ने बॉलीवुड में मेजर रोल पाने से जुड़े एक किस्से का खुलासा किया.

Advertisement
X
कपिल शर्मा शो में शक्त‍ि कपूर
कपिल शर्मा शो में शक्त‍ि कपूर

Advertisement

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर शक्त‍ि कपूर अपनी नेगेटिव रोल्स के लिए मशहूर हैं. फिल्मों में अगर विलेन के किरदार की बात की जाए तो शक्त‍ि कपूर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' में शक्त‍ि कपूर ने बॉलीवुड में मेजर रोल पाने से जुड़े एक किस्से का खुलासा किया. ये शो रव‍िवार को टेलीकास्ट किया जाएगा.

शक्त‍ि कपूर ने बताया कि 1980 में फिल्म कुर्बानी में उन्हें पहला मेजर रोल मिला था. इस रोल को पाने के लिए उन्होंने फिरोज खान से बात की थी. बातचीत के किस्से को बताते हुए शक्त‍ि ने बताया कि अचानक ही वे लिंकिंग रोड पर फिरोज खान से मिले. वहां जब वे अपनी कार से निकले तो उन्होंने देखा कि एक हैंडसम व्यक्त‍ि मर्स‍िडीज से बाहर निकल रहा है. और वह फिरोज खान थे. जैसे ही उन्होंने फिरोज को देखा तो उन्होंने कहा 'सर, मेरा नाम शक्त‍ि कपूर है, मैं पूना फिल्म इंस्टीट्यूट से हूं. मैंने एक्ट‍िंग में डिप्लोमा किया है, प्लीज मुझे अपनी फिल्म में एक रोल दे दीजिए.'

Advertisement

View this post on Instagram

Shakti kapoor and padmini kolhapure on the sets of tkss!!!!! ___________________________ #KapilSharmaShow #kapil #bollywoodnews #fashion #music #thekapilsharmashow #tkss #kapilsharma #follow4followback #likeforlikes #memes #meme #funnymemes #dhoni #SalmanKhan #ShahRukhKhan #srk #cricket #love #instagram

A post shared by Kapil Sharma FC (@kapilfc) on

शक्त‍ि ने आगे बताया कि इस घटना के बाद फिरोज खान ने राइटर केके शुक्ला को इसके बारे में बताया. शाम को शक्त‍ि, केके शुक्ला से मिलने गए. वहां शुक्ला ने उन्हें कहा 'फिरोज खान फिल्म में एक खास रोल के लिए किसी को ढूंढ रहे थे. एक आदमी फिल्म इंस्टीट्यूट से है और फिरोज ने उस पर अपनी गाड़ी भिड़ा दी.'. इतना सुनते ही शक्त‍ि ने जोर से कहा 'मैं ही वो आदमी हूं.'. इसके बाद शुक्ला ने फिरोज को बुलाया और शक्त‍ि को उस रोल के लिए सेलेक्ट कर लिया.

View this post on Instagram

😎 Love To All ♥️

A post shared by Shakti Kapoor (@shaktikapoor) on

बता दें कि द कपिल शर्मा शो में इस बार शक्त‍ि कपूर नजर आएंगे. उनके साथ एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे शर्मा भी शो में शामिल होंगी.

गौरतलब है कि जिस फिल्म का जिक्र शक्त‍ि कपूर ने किया वह 1979 में रिलीज 'सरगम' थी. फिल्मों में शक्त‍ि का पहला मेजर ब्रेक था. इससे पहले भी उन्होंने फिल्मों में काम किया था लेकिन उनकी पहचान कुछ खास नहीं थी. सरगम के बाद 1981 में फिल्म रॉकी में उन्हें दूसरा बड़ा रोल मिला था.

Advertisement
Advertisement