टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने पिता की मौत के बाद धीरे-धीरे दुख से उबर रही हैं. इन मुश्किल दिनों में भी हिना खान रोज अपने पिता को याद करती हैं, सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने अपने अनुभव साझा किए हैं. बता दें कि अप्रैल महीने में हिना के पिता की मुंबई में कार्डिक अरेस्ट के बाद मौत हो गई थी.
हाल में ही हिना ने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है. हिना ने वीडियो में बताया है कि कैसे वह अपने घर से अपने पिता से रोज मिलती हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में हिना का गाना पत्थर वरगी बज रहा है.
बालकनी से ऐसे पिता को देखती हैं हिना
वीडियो में दिख रहा है कि हिना खान अपनी ऊंची इमारत की बालकनी से दूर कहीं इशारा करती हैं, खाली जमीन की ओर. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, समझा जा रहा है कि हिना के घर के पास कब्रिस्तान है जहां उनके पिता को दफनाया गया है. वीडियो में एरो बनाकर उस जमीन की ओर हिना हाथ दिखा रही हैं.
जब शादी से पहले इन एक्ट्रेस की मांग में दिखा सिंदूर, देखकर फैंस हुए दंग
पिता के लिए इमोशनल नोट
इसी के साथ हिना ने एक इमोशनल नोट भी लिखा है- मैं तेरे बिना तान यारा आज ते पत्थर वरगी आं. मैं कुछ भी इसके बिना नहीं सोच पा रही हूं. मिस यू डैड. कुछ तरह से मेरे पिता हमारे साथ हैं, उन्होंने अपने परिवार को अकेला नहीं छोड़ा है. मैं उन्हें इस बालकनी से हर रोज देख सकती हूं, मुझे पता है कि आप हर पल हमारे साथ हैं. आपका परिवार आपसे प्यार करता है. बता दें कि पिता की मौत के बाद हिना खान भी कोविड पाजिटिव हो गई थीं. इसके कारण कुछ दिनों तक वह सोशल मीडिया से दूर थीं.