scorecardresearch
 

The Kapil Sharma Show: 'कपिल शर्मा शो' का कॉमेडियन को कैसे आया आइडिया? मजेदार है किस्सा

द कपिल शर्मा शो शुरू होने से पहले कपिल को झलक दिखला जा ऑफर किया गया था. डांस रियलिटी शो उन्हें मनीष पॉल के साथ होस्ट करना था. पर बीबीसी प्रोडक्शन हाउस में कपिल शर्मा के वजन पर सवाल उठाया गया. ये बात कपिल को पसंद नहीं आई और उन्होंने कलर्स चैनल से कॉमेडी शो का आइडिया शेयर किया.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

The Kapil Sharma Show: 'द कपिल शर्मा शो' टेलीविजन का वो कॉमेडी शो है, जिसकी दुनियाभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है. ये शो ना सिर्फ दर्शकों को लाफ्टर डोज देता है, बल्कि इसने कई कलाकारों का करियर भी संवारा है. इन सितारों में कपिल शर्मा का नाम भी शुमार है. कपिल शर्मा शो ने कॉमेडी किंग के करियर को नई उड़ान दी है. शायद यही वजह है कि आज उन्हें बड़े-बच्चे सब जानते हैं. आपने भी कपिल शर्मा शो देखते हुए खूब ठहाके लगाए होंगे. पर ये सोचा है कि आखिर कपिल शर्मा को ये शो मिला कैसे? चलिये अब ये भी जान लेते हैं. 

Advertisement

कपिल को कैसे मिला शो
कहते हैं कि इंसान की किस्मत में जो लिखा होता है, वो उसे मिल कर रहता है. कपिल शर्मा के साथ भी वही हुआ. द कपिल शर्मा शो शुरू होने से पहले कपिल को झलक दिखला जा ऑफर किया गया था. डांस रियलिटी शो उन्हें मनीष पॉल के साथ होस्ट करना था. ऑफर अच्छा था इसलिये कपिल इसे करने के लिये रेडी थे. 

एक इंटरव्यू के दौरान इस पर बात करते हुए कपिल शर्मा ने बताया था कि वो झलक दिखला जा के सिलसिले में कलर्स के ऑफिस गये थे. वहां से उन्हें बीबीसी नामक एक प्रोडक्शन हाउस भेजा गया. कपिल बताते हैं कि प्रोडक्शन हाउस में उनके वजन पर सवाल उठाये गये. कपिल से कहा गया कि 'आप बहुत मोटे हैं. आप थोड़ा वजन कम करो.' कपिल को ये बात बिल्कुल अच्छी नहीं लगी और उन्होंने कलर्स को इस बारे में बताया. 

Advertisement

कपिल ने दिया कॉमेडी शो का ऑफर
इसके बाद चैनल की तरफ से प्रोडक्शन हाउस से कहा गया कि लड़का अच्छा है. इसे होस्ट के रूप में लाते हैं और बाद में ये वजन कम कर लेगा. पर कपिल का दिमाग भी कहां कम था. उन्होंने कलर्स चैनल वालों से कहा कि 'आप कॉमेडी शो बनाने के बारे में क्यों नहीं सोचते?'. कपिल की बात सुनने के बाद कलर्स ने उनसे कॉमेडी चैट शो का आइडिया देने को कहा. कपिल ने इसके लिये दो दिन का समय मांगा और वो कर दिखाया, जो उन्हें करना पसंद था. 

कपिल ने दो दिन में अपने अंदर की सारी कॉमेडी बाहर निकाली और कलर्स चैनल को कॉमेडी नाइट्स विद कपिल का आइडिया दे डाला. इस दौरान कपिल से ये भी पूछा गया कि ये शो कितना लंबा चलेगा. कपिल अपने काम से चैनल को सारे जवाब दे रहे थे. इंटरव्यू में कपिल बताते हैं कि जब पहली दफा कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो की शूटिंग शुरू हुई, तो ये 120 मिनट तक चली. जबकि चैनल को सिर्फ 70 मिनट का कंटेंट चाहिये था. 

कॉमेडी नाइट्स विद कपिल ने फैंस को खूब एंटरटेन किया है. हालांकि, कुछ साल बाद ये शो सोनी टीवी पर आने लगा और अब लोग इसके नये सीजन का इंतजार कर रहे हैं. द कपिल शर्मा शो 10 सितंबर से टीवी पर आ रहा है. आप देखने के लिये रेडी हैं ना?

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement