scorecardresearch
 

श्रीसंत के खतरों के खिलाड़ी में होने से Bigg Boss की र‍ियलिटी पर उठे सवाल

Khatron Ke Khiladi शनिवार को शुरू हुए खतरों के ख‍िलाड़ी में श्रीसंत की उपस्थि‍ति से सवाल खड़े हो गए हैं. पहले एपिसोड के बाद तमाम तरह की बहस टि्वटर पर छिड़ गई.

Advertisement
X
khatron ke khiladi
khatron ke khiladi

Advertisement

स्टंट र‍ियल‍िटी शो खतरों के खिलाड़ी का अगला शुरू सीजन हो गया है. शनिवार को इसका प्रीमियर दिखाया गया. इसमें हाल ही में बिग बॉस खत्म कर बाहर आए श्रीसंत भी नजर आए. श्रीसंत की उपस्थि‍ति को लेकर पहले एपिसोड के बाद तमाम तरह की बहस टि्वटर पर छिड़ गई. 

एक यूजर ने सवाल उठाया है कि रोहित शेट्टी को कैसे पता चला कि श्रीसंत बिग बॉस हार गए हैं. खतरों के खिलाड़ी जुलाई-अगस्त 2018 में शूट हुआ और बिग बॉस सितंबर से. एक अन्य यूजर ने लिखा है श्रीसंत पिछले 105 दिनों से बिग बॉस के घर में थे, फिर वे कैसे पहले ही दिन से खतरों के खिलाड़ी में नजर आ सकते हैं.

एक अन्य ने लिखा है श्रीसंत ने स्टंट को मार दिया है. एक यूजर ने लिखा है- मैं कभी स्क्र‍िप्टेड बिग बॉस नहीं देखूंगी. सब फिक्स होता है कि कौन विनर होगा. हम जनता के वोट से कुछ नहीं होता है. 

बता दें कि श्रीसंत बिग बॉस में दूसरे नंबर पर रहे हैं. विनर का ख‍िताब दीपिका कक्कड़ ने जीता है. श्रीसंत बिग बॉस के बाद अब खतरों के ख‍िलाड़ी में नजर आ रहे हैं. इस बार खतरों के खेल में पुनीत पाठक, आदित्य नारायण, भारती, हर्ष लिंबछिया, विकास गुप्ता, श्रीसंत, अविका गौर, एली गनी, शमिता शेट्टी, जैन ईमाम, जैस्मिन भसीन और रिद्धिमा पंडित अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement