scorecardresearch
 

बिग बॉस 10: जब रितिक-सलमान ने गाया यामी के लिये गाना...

बिग बॉस 10 के फिनाले में रितिक रौशन अपनी कोस्‍टार यामी गौतम को लेकर पहुंचे. दोनों ने सलमान के साथ खूब मस्‍ती की. पर ऑफस्‍क्रीन क्‍या हुआ, ये देखिए...

Advertisement
X
रितिक-सलमान-यामी गौतम
रितिक-सलमान-यामी गौतम

Advertisement

फिल्म अभिनेता रितिक रोशन और उनकी को स्टार यामी गौतम इन दिनों अपनी फिल्म 'काबिल' का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म रिलीज भी हो चुकी है और फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है लेकिन प्रमोशन अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है.

अब ये दोनों सुपरस्टार अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे बिग बॉस के घर. जहां इन दोनों ने सलमान खान के साथ मिलकर खूब मस्ती की. इतना ही नही, जब बिग बॉस का शूट खत्म हुआ, उसके बाद यामी और रितिक ने अपने ही फिल्म के टाइटल ट्रैक पर सलमान खान के साथ एक डब्‍समैश बनाया. आप भी देखिये इन तीनों सुपरस्टार का ये बेहतरीन डबस्मैश वीडियो.

#Kaabil gets a thumbs up from the lovely @BeingSalmanKhan. 👍🏻❤ He calls @Hrithikroshan and @yamigautam specially to celebrate on #BiggBoss! #Biggboss10

A video posted by BIGG BOSS 10 (@biggboss_season10) on

Advertisement

गौरतलब है कि आज रात को बिग बॉस 10 के फिनाले में कलर्स के टीवी शोज के अलग अलग किरदार जैसे 'नागिन 2', 'चकोर', 'उड़ान' के एक्टर्स भी परफॉर्म करने वाले हैं. कलर्स के आने वाले शो 'दिल से दिल तक' के एक्टर्स सिद्धार्थ शुक्ल और रश्मि देसाई को भी सलमान इंट्रोड्यूस करेंगे. इसके साथ ही आने वाले सिंगिंग रिएलिटी शो 'द राइजिंग स्टार' के जजेज शंकर महादेवन, मोनाली ठाकुर और दिलजीत दोसांझ भी इस फिनाले का हिस्सा बन सकते हैं.

Advertisement
Advertisement