scorecardresearch
 

कौन है हम पांच की 'स्वीटी'? रवीना टंडन के भाई से हुई थी शादी, 6 साल बाद टूटा रिश्ता

स्वीटी एक्ट्रेस बनना चाहती थी और उसकी जिंदगी का एक ही मकसद था- शाहरुख खान से शादी करना. अब तक आप समझ ही गए होंगे कौन हैं राखी विजन. स्वीटी के रोल में राखी ने अपनी परफॉर्मेंस से आज भी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई हुई है. जानें राखी विजन के बारे में.

Advertisement
X
राखी विजन
राखी विजन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दयाबेन बनेंगी राखी व‍िजन?
  • हम पांच में स्वीटी के रोल से हुईं मशहूर

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दयाबेन की गैर-मौजूदगी ने सालों से दर्शकों के इंतजार का इम्त‍िहान लिया है. अब आख‍िरकार इंतजार खत्म होने वाला है. शो में नई दयाबेन की एंट्री को लेकर खूब शोर है. चर्चा तेज है क‍ि एक्ट्रेस दिशा वकानी द्वारा निभाए दयाबेन के रोल में इस बार कोई और नहीं बल्क‍ि 90s के पॉपुलर सीर‍ियल हम पांच की स्वीटी यानी एक्ट्रेस राखी विजन नजर आने वाली हैं. हालांक‍ि राखी ने दयाबेन बनने की खबरों को अफवाह बताया है. इतनी चर्चा के बीच जानते हैं कौन है राखी विजन.

Advertisement

कौन हैं स्वीटी माथुर? 

घुंघराले बाल और ब्यूटीफुल लुक्स वाली राखी विजन वही एक्ट्रेस हैं जिन्होंने हम पांच सीर‍ियल में स्वीटी माथुर का आइकॉन‍िक रोल निभाया था. स्वीटी एक्ट्रेस बनना चाहती थी और उसकी जिंदगी का एक ही मकसद था- शाहरुख खान से शादी करना. अब तक आप समझ ही गए होंगे कौन हैं राखी विजन. स्वीटी के रोल में राखी ने अपनी परफॉर्मेंस से आज भी लोगों के दिलों में जगह बनाई हुई है. 

सालों से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से गायब दयाबेन, दिलीप जोशी बोले- जेठा के भी अच्छे दिन आएंगे

इन सीर‍ियल्स में आ चुकी हैं नजर 

हम पांच से शोहरत हास‍िल करने वाली राखी विजन कई अन्य हिट शोज में अपने एक्ट‍िंग टैलेंट का लोहा मनवा चुकी हैं. वे देख भाई देख, बनेगी अपनी बात, बात बन जाए, सिनस‍िनाटी बबलाबू, ह‍िना, हेरा फेरी, प्रोफेसर प्यारेलाल, जस्सी जैसी कोई नहीं, जासूस 005, मिस्टर कौश‍िक की पांच बहुएं, नाग‍िन 4 जैसे शोज में काम कर चुकी हैं. छोटे पर्दे के अलावा फिल्मों में भी राखी विजन ने अपने हुनर को पेश किया है. वे कृष 3, मनी है तो हनी है, गोलमाल रिटर्न्स, थैंक्यू, सद‍ियां, हमको इश्क ने मारा फिल्मों में देखी जा चुकी हैं. 

Advertisement

शैलेश लोढ़ा के तारक मेहता क्विट करने पर दिलीप जोशी ने किया रिएक्ट, बोले- वो आ सकते हैं वापस

रवीना की भाभी थीं राखी विजन  

राखी विजन की प्रोफेशनल लाइफ काफी अच्छी रही है, पर पर्सनल लाइफ के मामले में वे इतनी खुशक‍िस्मत नहीं थीं. राखी की शादी साल 2004 में एक्ट्रेस रवीना टंडन के भाई राजीव टंडन से हुई थी. लेक‍िन शादी के छह साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया. राखी अब हैप्प‍िली सिंगल हैं और अपनी जिंदगी का हर पल खूब एंजॉय करती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement