एकता कपूर के शो नागिन 5 में अपनी केमिस्ट्री से दर्शकों का दिल जीतने वाले हिना खान और धीरज धूपर ने हमको तुम मिल गए गाने की म्यूजिक वीडियो से तहलका मचा दिया. फैन्स के लिए इन दोनों को दोबारा साथ देखना किसी ट्रीट से कम नहीं था. धीरज और हिना की केमिस्ट्री के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं और ये गाना खूब फेमस भी हो रहा है.
सिंगर विशाल मिश्रा का गाया गाना हमको तुम मिल गए, सईद कादरी ने लिखा है और जबसे ये रिलीज हुआ है वायरल हो रहा है. फैन्स इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इतनी सफलता और प्यार के बारे में धीरज धूपर ने अपने नए इंटरव्यू में बात की. उन्होंने कहा, 'मुझे हिना के साथ मेरी केमिस्ट्री के लिए बहुत सारी तारीफें मिल रही हैं. मैं ऐसे ही एक वीडियो देख रहा था और किसी ने फीडबैक दिया कि हम एक रियल लाइफ कपल लगते हैं. मैं खुश हूं कि गाने में नजर आई हमारी केमिस्ट्री लोगों को पसंद आई. इस मुश्किल समय में अपने करीबियों को शुक्रिया कहना जरूरी है.'
धीरज ने हिना खान संग दोबारा काम करने को लेकर कहा, 'हिना बहुत कमाल एक्टर हैं और बहुत अच्छी को एक्टर हैं. हमको तुम मिल गए की शूटिंग करने में हमें काफी मजा आया था और नागिन 5 के समय पर भी. हम अच्छे दोस्त बन गए थे और उनके साथ दोबारा काम करके अच्छा लगा.वो अपने काम को गंभीरता से लेती हों और बहुत अच्छी परफॉर्मर हैं. मुझे उम्मीद है कि लोगों को ये गाना पसंद आएगा और हम साथ में और प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे. मैं इसी की उम्मीद कर रहा हूं.'
बता दें कि हिना खान और धीरज धूपर ने नागिन 5 में लिमिटेड रोल निभाया था. दोनों की मौजूदगी में शो ने टीआरपी की रेस में नंबर 1 स्थान पाया था. हिना खान की बात करें वो उन्होंने इससे पहले भी एक म्यूजिक वीडियो में काम किया हुआ था. ये वीडियो सिंगर अरिजीत सिंह के गाने का था, जिसमें हिना बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे प्रियांक शर्मा संग रोमांस करती नजर आई थीं.