scorecardresearch
 

Hunarbaaz: Oo Antava गाने पर Bharti Singh ने Mithun Chakraborty संग बनाया वीडियो, बोलीं- अब 15 लाख दो

भारती अक्सर जजों और कंटेस्टेंट को छेड़ती और उनके साथ मस्ती करती नजर आती हैं. ये इंस्टाग्राम का जमाना है और हर कोई इंस्टा पर रील्स बनाने में लगा हुआ है. तो बस फिर भारती सिंह कैसे पीछे रह सकती हैं. भारती ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ एक इंस्टा रील वीडियो बनाई है. इस वीडियो में भारती, मिथुन को छेड़ती हुई नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं, भारती सिंह ने इस इंस्टा रील को बेचने का प्लान भी बना लिया है. 

Advertisement
X
भारती सिंह
भारती सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुष्पा के गाने पर भारती का डांस
  • मिथुन दा संग बनाई वीडियो
  • 15 लाख लगाई वीडियो की कीमत

रियलिटी शो हुनरबाज इन दिनों टीवी पर छाया हुआ है. इस शो में देशभर से लोग अपना हुनर दिखाने आते हैं. इस शो को परिणीति चोपड़ा, मिथुन चक्रवर्ती और करण जौहर जज कर रहे हैं. वहीं भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया शो के होस्ट हैं. अब भारती सिंह होस्ट हैं तो मस्ती तो होनी ही है.

Advertisement

भारती अक्सर जजों और कंटेस्टेंट को छेड़ती और उनके साथ मस्ती करती नजर आती हैं. ये इंस्टाग्राम का जमाना है और हर कोई इंस्टा पर रील्स बनाने में लगा हुआ है. तो बस फिर भारती सिंह कैसे पीछे रह सकती हैं. भारती ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ एक इंस्टा रील वीडियो बनाई है. इस वीडियो में भारती, मिथुन को छेड़ती हुई नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं, भारती सिंह ने इस इंस्टा रील को बेचने का प्लान भी बना लिया है. 

पुष्पा के गाने पर भारती का डांस

भारती सिंह ने मिथुन चक्रवती के साथ फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के गाने Oo Antava पर रील बनाई है. इस आइटम सॉन्ग में सामंथा रुथ प्रभु ने जबरदस्त परफॉरमेंस दी है. इस समय पुष्पा का फीवर हर किसी पर चढ़ा हुआ है. ऐसे में भारती सिंह ने भी लगे हाथ रील बना डाली और फिर मेकर्स से इसे 15 लाख रुपये में बेचने का सौदा भी कर लिया. भारती सिंह का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Hunarbaaz: फैमिली स्पेशल एपिसोड में Karan Johar को बच्चों से मिला खास तोहफा, बोले- बदल गई जिंदगी

15 लाख लगाई वीडियो की कीमत

वीडियो बनाते समय भारती सिंह, मिथुन दा को छेड़ती हैं. मिथुन अचानक भारती को खुद से चिपकता देख चौंक जाते हैं. इस वीडियो को बनाने के बाद भारती, मिथुन से कहती हैं कि आप मेरे लिए पैसे कमाने का जरिया हो. अब इस वीडियो से मैं पैसे कमाउंगी. उसके बाद भारती किसी को फोन करती हैं और कहती हैं कि हां जी सर वो जो मिथुन सर के साथ रील बनाई है उसके 15 लाख रुपए. भारती की बातें सुनकर ऑडियन्स और बाकी जज जोर से हंस देते हैं.

फिर भारती, मिथुन से कहती हैं- इस 15 लाख में से डेढ़ लाख रुपए आपके. इसके बाद भारती कहती हैं कि करण जौहर सर की रील 25 लाख रुपए की है. इस पर परिणीति चोपड़ा पूछती हैं- मेरी पेमेंट. भारती जवाब में कहती हैं कि 55 हजार रुपए में मान जाएंगी वो. उन्हें खजूर दे दो उतने में खुश हो जाती है.

Hunarbaaz शो को फैंस से मिली हरी झंडी, परिणीति चोपड़ा का किया स्वागत

भारती सिंह जल्द ही मां बनने वाली हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान दुनिया के सामने किया था. भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया का यह पहला बच्चा है. भारती ने बताया था कि उनके घर में नन्हें मेहमान का आगमन अप्रैल 2022 में होगा. प्रेग्नेंसी में भी भारती सिंह काम और पर्सनल लाइफ को बैलेंस कर रही हैं. उनके फैंस इस बात से काफी खुश हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement