scorecardresearch
 

Hunarbaaz: फैमिली स्पेशल एपिसोड में Karan Johar को बच्चों से मिला खास तोहफा, बोले- बदल गई जिंदगी

हुनरबाज के फैमिली स्पेशल एपिसोड में करण के बच्चे यश और रूही उनके लिये एक खास तोहफा भेजने वाले हैं. जिसे देख कर करण जौहर अपनी भावनाएं कंट्रोल नहीं कर पाते हैं. बच्चों का ये प्यार देख कर करण की जगह कोई भी होता, पिघल ही जाता. हुनरबाज का ये प्रोमो सच में बेहद खास है.

Advertisement
X
यश जौहर, हीरू जौहर, करण जौहर, रूही जौहर
यश जौहर, हीरू जौहर, करण जौहर, रूही जौहर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यश-रूही ने किया करण को सरप्राइज
  • बच्चों के इस प्यार से हो जायेगा प्यार

कलर्स टीवी पर हुनरबाज शो की शुरुआत हो चुकी है. टेलीविजन फैंस को भी करण जौहर, परिणिती चोपड़ा और मिथुन चक्रवर्ती का ये शो काफी पसंद आ रहा है. यही नहीं, शो का अपकमिंग एपिसोड आने से पहले इसके प्रोमों सुर्खियों में आ जाते हैं. इस वक्त शो के एक ऐसे ही प्रोमो की खूब चर्चा हो रही है. इंस्टाग्राम पर शेयर किये गये वीडियो में करण जौहर अपने बच्चों को लेकर इमोशनल होते हुए दिख रहे हैं. 

Advertisement

हुनरबाज का फैमिली स्पेशल एपिसोड
हुनरबाज का अपकमिंग एपिसोड फैमिली स्पेशल होगा. अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. फैमिली स्पेशल एपिसोड में करण जौहर के बच्चे यश और रूही उनके लिये अपने हाथों से कार्ड्स बना कर भेजने वाले हैं. वीडियो में भारती कहती हैं कि 'बच्चों ने करण सर के लिये बड़ी प्यारी-प्यारी पेटिंग्स बनाई हैं.'

Mouni Roy-Suraj Nambiar Wedding Photos: मांग टीका-सफेद साड़ी में मलयाली दुल्हन बनीं Mouni Roy, ब्राइडल लुक में लगीं स्टनिंग

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इसके बाद परिणिती कहती हैं कि 'यश और रूही ने कार्ड्स बनाये हैं करण के लिये.' बच्चों की क्रिएटिविटी देख कर करण थोड़े से इमोशनल नजर आये है. वो कहते हैं 'इन्होंने मेरी जिंदगी बदल दी है. मेरी मां की जिंदगी बदल दी है.' इसके बाद वो कहते हैं कि मैं घर जाकर इन्हें गले लगाना चाहते हूं. करण को सपोर्ट करने के लिये परिणिती उन्हें गले लगाती दिखीं. 

Advertisement

Mouni Roy Marriage: दुल्हन बनीं मौनी रॉय, शादी के मंडप से पति संग पहली तस्वीरें वायरल

बच्चों में बसती है करण की जान 
करण जौहर ने बिना शादी किये पिता बनने का फैसला किया. सेरोगेसी की मदद से वो दो बच्चों यश और रूही के पिता बन गये. दोनों बच्चों ने करण जौहर की  जिंदगी में खुशियों के कई रंग भर दिये है. जिसकी छोटी सी झलक 'हुनरबाज' के प्रोमो में दिख चुकी है. करण अकसर इंस्टाग्राम पर यश और रूही के साथ फोटोज शेयर करते नजर आते हैं. तस्वीरों में पिता और बच्चों के बॉन्ड देख कर यही लगता है कि करण एक पिता के फर्ज को बखूबी निभा रहे हैं. 

आपने ये फैमिली स्पेशल प्रोमो देखा न?

Advertisement
Advertisement