अपने फैशन सेंस और फिल्मों को लेकर खबरों में रहने वाले करण जौहर जल्द ही टीवी रियलिटी शो जज करते दिखाई देंगे. बिल्कुल सही समझा आपने हम कलर्स टीवी के नये शो 'हुनरबाज' की ही बात कर रहे हैं. करण जौहर के साथ-साथ शो में मिथुन चक्रवर्ती और परिणीति चोपड़ा भी बतौर जज दिखाई देने वाले हैं. कुछ वक्त पहले शो का प्रोमो सामने आया था, जिसमें परिणीति कंटेस्टेंट की स्ट्रगल स्टोरी सुनने के बाद फूट-फूट कर रोती दिखाई दी थीं. वहीं अब शो का दूसरा प्रोमो सामने आया है जिसमें करण जौहर कंटेस्टेंट के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं.
हुनरबाज के सेट पर करण जौहर की परफॉर्मेंस
22 जनवरी से कलर्स टीवी का नया शो 'हुनरबाज' शुरू होने वाला है. शो शुरू होने से पहले उसके प्रोमो ने लोगों का ध्यान खींचना शुरू कर दिया है. शो के नये प्रोमो में करण जौहर कंटेस्टेंट रोहित के साथ सिजलिंग परफॉर्मेंस देते दिखाई दे रहे हैं. रोहित कहते हैं कि प्लीज मेरी तरफ मत देखिये रोमांटिक होकर पप्पी निकल सकती है मेरी. इसके बाद करण जौहर कहते हैं कि मुझे देख कर आपको कुछ-कुछ होता है. रोमांटिक बातों का सिलिसला यूं चलता है. थोड़ी देर बाद करण जौहर रोहित ठाकुर के साथ स्टेज पर खड़े दिखाई देते हैं.
Aamir Ali-Sanjeeda Shaikh Divorced: टूट गई टीवी की पॉपुलर जोड़ी, आमिर-संजीदा के तलाक ने तोड़ा दिल
बस फिर क्या था. रोहित और करण ने टिप-टिप बरसा पानी सॉन्ग पर डांस करके स्टेज पर आग लगा दी. धुआंदार परफॉर्मेंस देखने के बाद मिथुन चक्रवर्ती और परिणीति चोपड़ा का हंस-हंस कर बुरा हाल हो गया था. मतलब ऐसी शानदार परफॉर्मेंस जैसे मानो हम रियलिटी शो नहीं, बल्कि फिल्म का कोई सीन देख रहे हों. एक कंटेस्टेंट के साथ करण जौहर की परफॉर्मेंस ने दिन बना दिया.
Isabelle Kaif को जीजू Vicky Kaushal ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश, शेयर की पोस्ट
करण को रियलिट शो जज करना है पसंद
कुछ वक्त पहले 'हुनरबाज देश की शान' का मेकिंग वीडियो शेयर करते हुए करण जौहर ने कहा था कि उन्हें हमेशा एक टैलेंट शो के जज की सीट पर बैठना अच्छा लगता है. करण का मानना है कि जज की सीट पर बैठ कर उन्हें देश के कोने-कोने से हुनरबाज लोगों का हुनर देखने का मौका मिलता है. करण कहते हैं कि वो जैसे ही जज की सीट पर बैठने के लिये तैयार होते हैं, उन्हें अंदर से फीलिंग आती है कि इस बार कुछ अलग देखने को मिलेगा.
कलर्स टीवी का नया शो बिग बॉस 15 को रिपलेस करेगा. 22 जनवरी से हुनरबाज देश की शान को आप हर शुक्रवार-शनिवार रात 9 बजे देख सकते हैं.