scorecardresearch
 

कुमकुम सीरियल में काम कर मिली पॉपुलैरिटी, आजकल क्या कर रहे एक्टर हुसैन?

हुसैन करीब 7 सालों तक कुमकुम में नजर आए और अपने रोल से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. इसके बाद वे किसमें कितना है दम, कुछ कर दिखाना है, खुल जा सिम सिम, नच बलिए 2 और शाबाश इंडिया में नजर आए.

Advertisement
X
 हुसैन कुवाजेरवाला
हुसैन कुवाजेरवाला

टीवी एक्टर्स जो चॉकलेटी हीरो रहे उनमें से एक नाम हुसैन कुवाजेर्वाला का भी रहा. मॉडल से एक्टर बने हुसैन को पहला रोल सीरियल हम पांच में मिला. इसके बाद सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी करने के बाद से उन्हें पहचाना जाने लगा. इसके बाद आया वो सीरियल जिसने हुसैन को हर घर का चहेता बना दिया. सीरियल कुमकुम में जूही परमार संग उनकी जोड़ी को पसंद किया गया. 

Advertisement

करीब 7 सालों तक कुमकुम में वे नजर आए और अपने रोल से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. इसके बाद वे किसमें कितना है दम, कुछ कर दिखाना है, खुल जा सिम सिम, नच बलिए 2 और शाबाश इंडिया में नजर आए. उनकी एक्टिंग स्किल्स भी बहुत अच्छी थी. फिर उन्हें मिली एक नई भूमिका. उन्होंने पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल को होस्ट किया और इसमें भी जूही परमार संग उनकी जोड़ी को प्रशंसकों का बहुत प्यार मिला. दोनों ने लगातार इंडियन आइडल्स के 5 सीजन्स की होस्टिंग की.  

पिछले एक दशक में किए कम रोल्स

हुसैन ने साल 2013 में अपना बॉलीवुड डेब्यू भी किया था. वे फिल्म श्री में नजर आए थे. हुसैन का जन्म 12 अक्टूबर 1977 को मुंबई में हुआ था. हुसैन ने अपने करियर के दौरान जितने रोल प्ले किए उसमें उनका अलग ही अंदाज नजर आया. इस वजह से उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी रही. आजकल हुसैन ने एक्टिंग से ब्रेक ले रखा है. ठीक तरह से कहा जाए तो साल 2010 के बाद से तो उन्होंने काफी कम प्रोजेक्ट्स किए हैं. साल 2020 की बात करें तो वे कुछ स्माइल्स हो जाए... विद आलिया में स्पेशल रोल में नजर आए थे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement