रविवार रात 'बिग बॉस' के घर से अभिनेत्री युविका चौधरी एलिमिनेट हो गई हैं और घर से बाहर निकलने के बाद उन्होंने कई दिलचस्प बातें कहीं हैं.
युविका ने कहा, 'मैंने बिग बॉस के घर के भीतर ज्यादा से ज्यादा रीयल रहने की कोशिश की है. घर में वक्त पड़ने पर 'नहीं' कहना भी सीख लिया है. 'बिग बॉस' का अनुभव मेरे भीतर उम्र भर रहने वाला है. मैं घर से बाहर आकर खुश हूं और एक बार फिर से अपनी यात्रा शुरू करने के लिए तैयार हूं.'
युविका घर में काफी चहेती थी, कभी प्रिंस और रिषभ का प्यार तो कभी मंदना करीमी के साथ नोक झोंक. अब देखना ये दिलचस्प होगा की युविका के जाने के बाद 'बिग बॉस' के घर में प्रिंस और रिषभ का लव इंट्रेस्ट कहां जाता है.