प्रोड्यूसर डायरेक्टर करन जौहर ने कहा है कि वो टीवी सीरियल 'बालिका वधू' में बालिका का किरदार निभाना चाहते हैं.
मुंबई में नए अंग्रेजी चैनल 'कलर्स इनफिनिटी ' के लॉन्चिंग के दौरान जब करन से पूछा गया कि क्या वो किसी रेगुलर टीवी सीरियल का हिस्सा बनना चाहेंगे तो मजाक करते हुए करन ने कहा, 'सीरियल्स में हर दिन तो नहीं दिखूंगा लेकिन अगर चैनल के हेड्स कहेंगे तो मैं 'बालिका वधू ' में बालिका का किरदार निभाऊंगा.'
करन जौहर इस साल 'झलक दिखला जा ' टीवी शो को जज करेंगे और अपनी आने वाली फिल्म 'ए दिल है मुश्किल ' को डायरेक्ट करेंगे.