scorecardresearch
 

'सत्यमेव...' की शूटिंग के दौरान रो पड़ते थे आमिर

अभिनेता आमिर खान का कहना है कि उनके लोकप्रिय टेलीविजन कार्यक्रम 'सत्यमेव जयते' ने उन्हें जिंदगी की हकीकत के कारीब ला दिया.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

अभिनेता आमिर खान का कहना है कि उनके लोकप्रिय टेलीविजन कार्यक्रम 'सत्यमेव जयते' ने उन्हें जिंदगी की हकीकत के कारीब ला दिया.

Advertisement

आमिर ने एक कार्यक्रम में कहा कि इस कार्यक्रम ने मुझे सच के करीब ला खड़ा किया और दो वर्षो में मुझे इतना सीखने को मिला, जिसे धन-सम्पदा से नहीं प्राप्त की जा सकती.

उन्होंने कहा कि रचनात्मक इंसान होने के नाते हम लोगों का मनोरंजन करते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि हमें सामाजिक ढांचे को सुधार कर और बेहतरीन जीवन मूल्यों को स्थापित कर अपने समाज में योगदान देना चाहिए.

आमिर का मानना है कि वह एक भावुक व्यक्ति हैं और 'सत्यमेव जयते' की शूटिंग के दौरान अक्सर रो पड़ते थे.

उन्होंने बताया कि उनके कार्यक्रम में इज्जत के नाम पर हत्या के मुद्दे पर भाग लेने आए उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर निवासी अब्दुल हकीम और उसकी पत्नी महविश को पुलिस सुरक्षा दी गई थी. हाल ही में अब्दुल की हत्या महविश के परिवार वालों द्वारा किए जाने का मामला प्रकाश में आया था.

Advertisement
Advertisement