बिग बॉस के घर में एक हफ्ता गुजारने के बाद हेजल कीच घर से बाहर हो गई हैं. वे घर से निकलने वाली पहली कन्टेस्टेंट हैं.
ब्रिटिश बैकग्राउंड वाली हेजल ने बेहतरीन ढंग से जहन्नुम की परिस्थितियों को आत्मसात किया और वे घर के हर सदस्य के साथ काफी दोस्ताना भी थीं.
उन्होंने हर टास्क में बेहतरीन ढंग से अपना योगदान दिया. भाषा संबंधी सीमाओं के बावजूद उन्होंने हिंदी में बात करने की कोशिश की. उन्हें एली के रूप में बेहतरीन दोस्त मिलीं और वे उनके साथ काफी खुलकर बात भी किया करती थीं. घर में अपने आखिर के दिनों में वे बीमार हो गई थीं, लेकिन उसके बाद भी उनके चेहरे की मुस्कान नहीं गई.
बिग बॉस के घर से बाहर होने पर हेजल कहती हैं, ‘बिग बॉस मेरे लिए जबरदस्त अनुभव रहा है. यह मेरे लिए ताउम्र किसी खजाने से कम नहीं रहने वाला है. कई तरह की सीमाएं होने के बावजूद मुझे जहन्नुम में सेट होने में कोई दिक्कत नहीं आई और यह बात मेरे लिए काम कर गई. मैं नए लोगों से मिली, दोस्त बनाए और यह सीखा कि जब आप घर में हों तो आपके लिए पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखना बहुत जरूरी है.’ बहुत बढ़िया हेजल.