जी टीवी के सीरियल 'रब से है दुआ' में बड़ा हंगामा खड़ा होने वाला है. शो में इबादत मन्नत का राज सभी के सामने खोलने वाली है. इबादत मन्नत को उसके दुष्कर्मों की सजा दिलवाएगी जिसमें उसके साथ सुभान भी शामिल होगा. सास बहू बेटियां की टीम सीरियल के सेट पर पहुंची थी जहां मन्नत को पकड़ने पुलिस पहुंच जाती है. लेकिन इससे पहले वो गिरफ्तार हो पाए, एक बड़ा ट्विस्ट आ जाता है जिसे देखकर इबादत दंग रह जाती है.
मन्नत का होगा पर्दाफाश
शो में मन्नत और इबादत का आमना-सामना होगा जहां दोनों एक दूसरे को खरी-खोटी सुनाने लग जाती हैं. मन्नत इबादत को उसकी अम्मी की सौतन का गंदा खून बताती है, जिसके बाद इबादत उसे एक थप्पड़ जड़ देती है. इबादत मन्नत का सच घरवालों से सामने लेकर आती है. मन्नत ने एक खून किया है जिसकी गवाह को इबादत घरवालों के सामने पेश करती है. वो सभी को बताती है कि मन्नत ने ही खून किया है, लेकिन मन्नत इस बात को नहीं मानती. ऐसे में सुभान वहां एक चाकू लेकर मन्नत के पास पहुंच जाता है.
देखें वीडियो:
कोमा से बाहर निकली नानी अम्मी
वो मन्नत को कहता है कि अगर वो बेकसूर है तो वो अपनी जान देकर अपनी बेगुनाही साबित करें. लेकिन मन्नत ऐसा नहीं करती है. वो चाकू फेंक देती है जिसके बाद वहां पुलिस आ जाती है और उसे गिरफ्तार करके ले जाती है. लेकिन तभी वहां पर सभी चौंक जाते हैं, क्योंकि वहां नानी अम्मी आ जाती हैं. नानी अम्मी काफी लंबे समय से कोमा में थीं, जिसके बाद अब उन्हें होश आ गया है और वो पुलिस को मन्नत को गिरफ्तार करके ले जाने से रोक देती है.
नानी अम्मी का कहना है कि मन्नत को फंसाया जा रहा है और जो गवाह है वो किसी के बहकावे में मन्नत के खिलाफ बोल रही है. उन्होंने असली गुनहगार का नाम तो सभी को नहीं बताया है लेकिन नानी अम्मी के इस कदम से इबादत टेंशन में आ गई है. अब देखना होगा कि क्या इबादत सच का पता लगा पाएगी या ये राज, हमेशा के लिए नानी अम्मी राज ही रखेंगी.