बॉलीवुड सुपर स्टार अक्षय कुमार टीवी पर एक टैलेंट हंट शो ‘डेयर टू डांस’ (डी2डी) लेकर आ रहे हैं. इस शो का आइडिया अक्षय के दिमाग में उस वक्त आया जब वो अपने बेटे के स्कूल में ‘स्पोर्ट्स डे’ के मौके पर गए थे.
इस शो में प्रशिक्षित डांसरों को अपनी क्षमता दिखाने के लिए जटिल परिस्थितियों में चुनौतियों का सामना करना होगा और प्रतिभागियों को एक बार में नहीं हटाया जा सकेगा.
अक्षय ने यहां पत्रकारों से कहा, 'मैं इस कार्यक्रम का मेजबान और प्रशिक्षक भी रहूंगा. इसे किसी स्टूडियो में नहीं फिल्माया जाएगा, बल्कि इसकी शूटिंग विभिन्न स्थानों पर की जाएगी. यह कोई आम रियलिटी शो नहीं होगा. इसमें दुनियाभर से 10 कोरियोग्राफर आएंगे और वे हर वक्त चुनौतियां पेश करेंगे, जैसे उन्हें बर्फ पर या फिर 6,000 फुट की ऊंचाई पर डांस करना पड़ेगा. पहले स्तर से छठे स्तर तक साहस का स्तर बढ़ता जाएगा.'
46 वर्षीय अभिनेता और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना की दो संतानें बेटा आरव और बेटी नितारा हैं. अक्षय ने कहा, 'यदि प्रतिभागी शुरू में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते तो अन्य रियलिटी शो की तरह प्रतिभागियों को कार्यक्रम से जाना नहीं होगा. उन्हें कुछ निश्चित मौके दिए जाएंगे. जब मैं अपने बेटे के स्कूल में स्पोर्ट्स डे के मौके पर गया था तभी मुझे इस कार्यक्रम का ख्याल आया था. वहां प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के बावजूद उन्हें प्रतियोगिता से बाहर करने के बजाय कई मौके दिए जा रहे थे.'
‘डेयर 2 डांस’ किसी भी इंटरनेशनल टैलेंट हंट शो पर आधारित नहीं है. कार्यक्रम का प्रसारण लाइफ ओके चैनल पर सितंबर से होगा. दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में शो की 16 कड़ियों की शूटिंग की जा चुकी है.