scorecardresearch
 

BB15: Miesha Iyer के बाद घर से बाहर हुए Ieshaan Sehgaal, सलमान ने कही ये बात

ईशान सहगल का मुकाबला कई फेमस चेहरों से था, जिसके बीच वह नजर आने में नाकामयाब रहे. माइशा अय्यर के साथ अपनी लव स्टोरी के शुरू होने के बाद ही ईशान सहगल को लाइमलाइट में आने का मौका मिला था. हालांकि सोशल मीडिया के सेक्शन ने दोनों के बॉन्ड को नकली भी बताया था. 

Advertisement
X
ईशान सहगल
ईशान सहगल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घर से बेघर हुए ईशान सहगल
  • माइशा के बाद ईशान आउट
  • सलमान ने कही बड़ी बात

बिग बॉस 15 के वीकेंड का  वार एपिसोड में घर में रविवार को धमाका देखने मिला. शनिवार को लेडी लव माइशा अय्यर के शो से बाहर होने के बाद ईशान सहगल भी बिग बॉस के घर से बेघर हो गए. ईशान और माइशा का यूं जाना सभी घरवालों के लिए शॉकिंग था. 

Advertisement

सलमान खान जब वीकेंड का वार लेकर आए तो सबसे पहले उन्होंने ईशान से पूछा कल माइशा अय्यर घर से बेघर हो चुकी हैं, ऐसे में वह कैसा महसूस कर रहे हैं. जवाब में ईशान ने कहा था, ‘उन्हें काफी बुरा लग रहा है कि माइशा घर में नहीं है. इसकी वजह से वो काफी रोए भी हैं.' सलमान ने ईशान को जवाब देते हुए कहा कि मैंने दो तीन हफ्ते पहले ही तुम दोनों को समझाया था कि अपना गेम खेलो.

सलमान ने ईशान को कही ये बात

सलमान खान ने ईशान से आगे कहा तुम दोनों का गेम बहुत ही वीक था. शो में तुम दोनों उतना योगदान नहीं दे रहे थे. इसी के साथ सलमान खान ने ये भी कहा कि ये लव शो नहीं है. तुम दोनों के लव एंगल में भी वो खुशी-मस्ती नहीं थी जो दर्शक देखें. आप दोनों एक-दूसरे में इतना खो गए थे कि घर में आप अपने कनेक्शन बनाना ही भूल गए.

Advertisement

Bigg Boss 15: जय संग लड़ाई में फूटा विशाल का गुस्सा, बोले- तू तो दुश्मनी के लायक भी नहीं

नजर आने में नाकामयाब हुए ईशान 

ईशान सहगल बिग बॉस 15 में कई वादों के बाद आए थे. लेकिन शुरुआत से ही उनका गेम काफी कमजोर था. ईशान का मुकाबला कई फेमस चेहरों से था, जिसके बीच वह नजर आने में नाकामयाब रहे. माइशा अय्यर के साथ अपनी लव स्टोरी के शुरू होने के बाद ही ईशान सहगल को लाइमलाइट में आने का मौका मिला था. हालांकि सोशल मीडिया के सेक्शन ने दोनों के बॉन्ड को नकली भी बताया था. 

Bigg Boss 15: तेजस्वी को पसंद करते हो? Ekta Kapoor के सवाल पर शरमाए करण कुंद्रा और फिर...

शो में वाइल्ड कार्ड एंटी करने वाले राजीव अदातिया की वजह से ईशान की सेक्सुअलिटी पर भी सवाल उठे थे. राजीव ने कहा था कि वह और ईशान बहुत 'गहरी रिलेशनशिप' में रहे हैं. अपने घर से बेघर होने के बाद ईशान सहगल ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है. ईशान और माइशा के जाने से पहले बिग बॉस 15 में राकेश बापत और नेहा भसीन की वाइल्ड कार एंट्री हुई है. 

 

Advertisement
Advertisement