scorecardresearch
 

सलमान खान ने ट्विटर पर दिया गुस्साए फैन्स को जवाब, 'नहीं पसंद तो न देखें बिग बॉस'

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर इन दिनों बिग बॉस-7 के होस्ट सलमान खान छाए हुए हैं, हालांकि दबंग को लेकर जो चर्चाएं हो रही हैं वो पॉजिटिव नहीं बल्कि निगेटिव है. वहीं सलमान खान ने भी ट्विटर के जरिए आलोचनाओं का जवाब दिया है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर इन दिनों बिग बॉस-7 के होस्ट सलमान खान छाए हुए हैं, हालांकि दबंग को लेकर जो चर्चाएं हो रही हैं वो पॉजिटिव नहीं बल्कि निगेटिव है. वहीं सलमान खान ने भी ट्विटर के जरिए आलोचनाओं का जवाब दिया है.

Advertisement

सलमान खान ने रविवार रात को ट्वीट किया, 'बिग बॉस के वो सभी फैन्स जिन्हें शनिवार और रविवार के एपिसोड्स पसंद नहीं आए, वो कृपा करके अपना समय बर्बाद न करें. मुझे भरोसा है कि आपके पास करने के लिए बहुत इम्पॉर्टेंट काम हैं. चुनाव आने वाले हैं, आप वोट करें.'

इसके तुरंत बाद दबंग खान ने एक और ट्वीट कर डाला, 'सच में अगर आपको नहीं पसंद तो आप मत देखिए, इतना ही नहीं अगर घर के एक सदस्य को भी नहीं पसंद आ रहा हो तो उसका सम्मान करते हुए आप चैनल बदल दें'

इससे पहले ट्विटर पर ही लोगों ने सलमान के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाला था. सलमान के खिलाफ ट्वीट करने वाले लोगों का कहना था कि रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के होस्ट के तौर पर सलमान निष्पक्ष नहीं हैं और मॉडल-अभिनेत्री गौहर खान को खास निशाना बना रहे हैं. और तो और भारतीय क्रिकेट टीम के 'सर' रवींद्र जडेजा ने भी सलमान के खिलाफ कमेंट किया है.

Advertisement

क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने ट्विटर पर लिखा था, 'सलमान का कहना है कि पूरा देश गौहर के खिलाफ है. भाई ये सलमान कौन से हिन्दुस्तान की बात कर रहा है?'

वहीं गौहर की बहन और टीवी अभिनेत्री निगार खान ने ट्वीट किया था, 'सलमान ने कहा कि वह गौहर को निशाना नहीं बना रहे. मैं कहूंगी, हां जैसे कि दर्शकों को दिख नहीं रहा कि क्या हो रहा है?'

अब देखते हैं इस पूरे 'ट्वीट कांड' के बाद आने वाले दिनों में सलमान खान का रवैया गौहर खान के लिए कुछ बदलता है कि नहीं?

Advertisement
Advertisement