स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले शो इक्यावन की लीड एक्ट्रेस सुशाील यानि प्राची को एक सीन के दौरान कुत्ते ने काट लिया है. स्पॉटबाय में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस प्राची को दो जर्मन शेफर्ड कुत्तों के साथ सीन करना था, तभी एक कुत्ते ने बीच में प्राची पर हमला बोल दिया.
इस घटना के बारे में बात करते हुए प्राची ने बताया कि मेरा किरदार शो में काफी बहादुर है. मुझे ऐसा सीन करना था कि कुत्ते से मुझे डर नहीं लगता. उसी दौरान शूटिंग कर रहे एक कुत्ते ने मेरे पैर पर अटैक किया और हाथ में लिए हुए डंडे को जोर से काटने लगा. रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस को फौरन डॉक्टर के पास ले जाया गया. उन्हें सेफ्टी की वजह से दो इंजेक्शन भी दिए गए हैं. फिलहाल प्राची इन दिनों आराम कर रहीं हैं. जल्द वो अगले एपिसोड की शूटिंग करेंगी.
सीरियल की कहानी पर बात करें तो इन दिनों शो में सत्या और सुशील की दोस्ती होती दिखाई दे रही है. वहीं शो की टीआपी में भी पहले से बढ़त बना ली है.