scorecardresearch
 

शूटिंग के दौरान टीवी एक्ट्रेस के साथ हुआ हादसा, कुत्ते ने काटा

स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले शो इक्यावन की लीड एक्ट्रेस प्राची को एक सीन के दौरान कुत्ते ने काट लिया है.

Advertisement
X
को स्टार के साथ प्राची
को स्टार के साथ प्राची

Advertisement

स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले शो इक्यावन की लीड एक्ट्रेस सुशाील यानि प्राची को एक सीन के दौरान कुत्ते ने काट लिया है. स्पॉटबाय में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस प्राची को दो जर्मन शेफर्ड कुत्तों के साथ सीन करना था, तभी एक कुत्ते ने बीच में प्राची पर हमला बोल दिया.

Yayyyyy!! Finally #married ! #Adventure begins in lives of #Sasheel #Satya and #NotSoSusheel ❤️🧝‍♀️🧝‍♂️ #Ikyawann @starplus @tanejanamish Pic Courtesy : @ankitdodia63

A post shared by P R A C H I T E H L A N (@prachitehlan) on

इस घटना के बारे में बात करते हुए प्राची ने बताया कि मेरा किरदार शो में काफी बहादुर है. मुझे ऐसा सीन करना था कि कुत्ते से मुझे डर नहीं लगता. उसी दौरान शूटिंग कर रहे एक कुत्ते ने मेरे पैर पर अटैक किया और हाथ में लिए हुए डंडे को जोर से काटने लगा. रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस को फौरन डॉक्टर के पास ले जाया गया. उन्हें सेफ्टी की वजह से दो इंजेक्शन भी दिए गए हैं. फिलहाल प्राची इन दिनों आराम कर रहीं हैं. जल्द वो अगले एपिसोड की शूटिंग करेंगी.

Advertisement

सीरियल की कहानी पर बात करें तो इन दिनों शो में सत्या और सुशील की दोस्ती होती दिखाई दे रही है. वहीं शो की टीआपी में भी पहले से बढ़त बना ली है.

Advertisement
Advertisement