बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने यहां जल्द छोटे पर्दे पर कदम रखने की अफवाहों पर प्रतिक्रिया स्वरूप कहा कि उनके खुद के भरोसे के अलावा और कोई चीज उन्हें टेलीविजन की दुनिया में नहीं ला पाएगी.
ऐसी अफवाहें हैं कि काजोल डेनिश टेलीविजन धारावाहिक 'फॉरब्रिडेल्सन' (द किलिंग) के भारतीय टेलीविजन संस्करण में नजर आएंगी, जिसमें वह जांचकर्ता की भूमिका में होंगी.
काजोल ने कहा, ‘मैं टेलीविजन के लिए तभी काम करूंगी, जब मैं इसे लेकर पूरी तरह आश्वस्त हो जाऊंगी. मैं इसे सिर्फ किसी के कहने भर से नहीं करूंगी.’
काजोल ने कहा, ‘मैं इसे सिर्फ इसलिए नहीं करूंगी क्योंकि मेरे टेलीविजन पर आने की अफवाहें फैल रही हैं. मैं इसे तभी करूंगी जब आश्वस्त होऊंगी कि मैं जो कर रही हूं, वह मेरे लिए सही है.’