scorecardresearch
 

रियल लाइफ में एक दूसरे को डेट कर रहे इमली-आर्यन? एक्टर्स ने दिया जवाब

फहमान खान और सुम्बुल तौकीर की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को देखते हुए माना जा रहा है कि दोनों रियल लाइफ में भी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. ऐसे में अब दोनों ने रिलेशनशिप की अफवाहों पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि उनका रिश्ता दोस्ती का है. ऐसे में फैंस को कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं.

Advertisement
X
फहमान खान और सुम्बुल तौकीर
फहमान खान और सुम्बुल तौकीर

टीवी के फेमस सीरियल 'इमली' के कई दीवाने हैं. इस शो में इमली की कहानी के साथ-साथ एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर की पर्सनल लाइफ में भी फैंस को काफी इंटरेस्ट है. कुछ समय पहले ही इस शो में एक्टर फहमान खान की एंट्री हुई है. फहमान शो में आर्यन सिंह का रोल निभा रहे हैं. ऐसे में फैंस को इमली और आर्यन की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है. दोनों के प्यार और नफरत भरे रिश्ते ने दर्शकों को अपने साथ जोड़ा हुआ है. इसी के चलते माना जा रहा है कि दोनों एक्टर्स असल जिंदगी में भी साथ हैं.

Advertisement

सुम्बुल-फहमान कर रहे डेट?

फहमान खान और सुम्बुल तौकीर की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को देखते हुए माना जा रहा है कि दोनों रियल लाइफ में भी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. ऐसे में अब दोनों ने रिलेशनशिप की अफवाहों पर खुद विराम लगा दिया है. दोनों ने बता दिया है कि उनके बीच ऐसा कुछ भी नहीं है और वह असल जिंदगी में सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.

इंस्टाग्राम पर फहमान खान की तारीफ करते हुए सुम्बुल तौकीर ने एक स्टोरी शेयर की थी. इस स्टोरी में उन्होंने लिखा, 'फहमान खान तुम एक पटाखे हो. क्या परफॉर्म किया है मेरी जान. मुझे तुम्हारे क्राफ्ट की तरफ तुम्हारे पागलपन से प्यार है. मेरे जस्ट फ्रेंड मुझे तुमपर गर्व है.' सुम्बुल के इस स्टोरी पर फहमान खान ने जवाब देते हुए लिखा, 'अरे वाह जस्ट फ्रेंड आज तारीफ पे तारीफ.'

Advertisement

इस पोस्ट के साथ सुम्बुल और फहमान ने साफ कर दिया है कि वह सिर्फ दोस्त हैं. दोनों ने किसी भी कंफ्यूजन के लिए जगह नहीं छोड़ी है. सीरियल 'इमली' की बात करें, तो इस शो में जल्द ही लीप आने वाला है. खबर है कि मालिनी (मयूरी देशमुख) के किरदार की शो में दोबारा एंट्री होगी. ऐसे में एक बार फिर सबको शो में ड्रामा देखने को मिलने वाला है. इमली की कहानी में एक बार फिर बड़े ट्विस्ट और टर्न्स आएंगे.

 

Advertisement
Advertisement