वीकेंड की मस्ती का मजा सलमान खान के साथ लीजिए. इस एपिसोड में मस्ती, ड्रामा और घर से निकले सदस्य के साथ बातचीत शामिल है.
इस हफ्ते हेजल कीच घर से बाहर हुई हैं और सलमान खान उन्हें स्टेज पर बुलाते हैं और एंजल तथा डेविल का खिताब देने के लिए कहते हैं. वे शिल्पा को एंजल के तौर पर चुनती हैं तो कुशाल को वे बैड बॉय यानी डेविल का खिताब देती हैं.
उनकी इस मस्ती में शाहिद कपूर और इलियाना डी’क्रूज भी शामिल होंगे. वे शो पर अपनी फिल्म फटा पोस्टर निकला हीरो का प्रमोशन करेंगे. शाहिद जहां अपने डांस का जलवा दिखाएंगे, वहीं सलमान उनके साथ मस्ती करेंगे. सलमान औऱ शाहिद अंदाज अपना अपना का एक सीन करके दिखाएंगे. शाहिद आमिर खान का किरदार निभाते हैं तो सलमान प्रेम का.
शाहिद और इलियाना मी टीवी के जरिये घर के सदस्यों को चौंका देते हैं. फिल्म में इलियाना कम्प्लेंट क्वीन का किरदार निभा रही हैं तो वे यहां भी घर के सदस्यों को अपनी शिकायतें सुनाती हैं.
जन्नतवासियों औऱ जहन्नुवासियों में डांस का मुकाबला होगा जिसे शाहिद जज करेंगे. तनिषा और एंडी जन्नत की ओर से होंगे तो कुशाल, एली और गौहर जहन्नुम की ओर से आएंगे.